टेलीकॉम कंपनी अपने प्रीपेड रीचार्ज के जरिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई आकर्षक बेनेफिट्स प्रदान करती हैं। डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स के बाद अब जहां कंपनियां प्लान्स के तहत फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी देने लग गई हैं। वहीं, Vi (वोडाफोन आइडिया) कंपनी अपने कुछ किफायती रीचार्ज प्लान्स में हेल्थ इंश्योरेंस जैसी जरूरी सुविधाएं भी प्रदान करने लगी है। जी हां, आज हम आपको वीआई के एक ऐसे ही किफायती रीचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें आपको समान्य बेनेफिट के साथ-साथ इस तरह के एडवांस बेनेफिट भी मिलेंगे।
Vi के इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान की
कीमत महज 301 रुपये है। यह प्लान 28 दिन तक की वैधता के साथ आता है। सबसे पहले प्लान में मिलने वाले टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है। 28 दिन के लिहाज से आपको इसमें कुल मिलाकर 42GB डाटा एक्सेस के लिए प्राप्त होगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है।
अब बात इस प्लान के सबसे अहम खासियत की, इस प्लान में आपको आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा 1,000 रुपये का Hospicare कवर मिलता है, जिसमें हॉस्पिटलाइज़ेशन में 1000 रुपये प्रतिदिन और आईसीयू में 2,000 रुपये प्रतिदिन कवर मिलता है। जिसका इस्तेमाल आप एक बार में केवल 10 दिन और एक साल में 30 दिन कर सकते हैं। इस इंश्योरेंस में 18 से 55 साल तक के लोग कवर होते हैं।
इन सब के अलावा, इस प्लान में ‘Binge All Night' बेनेफिट मिलता है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, खास बात यह है कि रात में इस्तेमाल किया डाटा आपके मौजूदा प्लान से नहीं कटेगा। इसके अलावा, इस प्लान के साथ आपको डाटा वीकेंड रोलओवर की सुविधा भी प्राप्त होती है, जिसके तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 1.5 जीबी डेटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप शनिवार और रविवार वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं। गौरतलब है कि ‘Binge All Night' और Weekend डाटा रोलओवर जैसी सुविधाओं से लैस यह वीआई का सबसे सस्ता प्लान है।