Vi (Vodafone Idea) ने एक साल तक के फ्री Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। नए प्लान्स की कीमत 501 रुपये से शुरू होकर 2,595 रुपये तक जाती है। इन प्लान में ग्राहकों को डाटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस जैसे बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं। वीआई ने खासतौर पर अपने पुराने प्लान में Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन शामिल कर उनकी कीमतों को बढ़ा दिया है। नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स की लॉन्चिंग के अलावा, वीआई ने अपने सभी पोस्टपेड प्लान में 1 साल तक का डिज़नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्रदान किया है, जिसकी कीमत 499 रुपये है। कंपनी का यह कदम Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन से लैस Jio और Airtel के प्लान को टक्कर देना है।
Vi prepaid recharge plans with Disney+ Hotstar Mobile
Vi की
वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी चार नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसमें वह 499 रुपये वाला Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्रदान करेगी वो भी पूरे एक साल के लिए। प्लान्स की कीमत 501 रुपये से शुरू होती है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस और 3 जीबी डेली डाटा के साथ 16 जीबी एक्स्ट्रा डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त होता है। यह कंपनी के पहले 501 रुपये की कीमत वाले
प्लान का ही बदला हुआ अवतार है, जिसमें ग्राहकों को 75जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा 56 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त होती है।
डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल के वार्षिक सब्सक्रिप्शन से लैस दूसरे वीआई प्लान की बात करें, तो यह कीमत 701 रुपये है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ डेली 3 जीबी डाटा और 32 जीबी एक्स्ट्रा डाटा 56 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है।
वीआई के 901 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की बात करें, तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 फ्री एसएमएस और डेली 3 जीबी डाटा के साथ 48 जीबी एक्स्ट्रा डाटा 86 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है। जो लोग लॉन्ग टरम प्लान की तलाश कर रहे हैं, वह कंपनी का 2,595 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा 84 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है।
इन चारों वीआई प्रीपेड प्लान में प्लान में ‘Binge All Night' बेनेफिट मिलता है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं और वो डाटा आपके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाएगा। इसके अलावा, इस प्लान के साथ आपको डाटा वीकेंड रोलओवर की सुविधा भी प्राप्त होती है, जिसके तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 4 जीबी डेटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप शनिवार और रविवार वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं
प्रीपेड रीचार्ज प्लान के अलावा, वीआई एक 601 रुपये का एड-ऑन पैक Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस के साथ लेकर आता है। इसमें 75 जीबी डाटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप मौजूदा प्लान के साथ कर सकते हैं।
यह सभी प्रीपेड प्लान और डाटा एड-ऑन पैक Vi.com साइट पर उपलब्ध है, इसके अलावा आप थर्ड पार्टी सोर्स Paytm और Google Pay के जरिए भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।
Vi की तरह Airtel ने भी Disney+ Hotstar Mobile से लैस तीन नए प्लान
पेश किए हैं, जो कि 499 रुपये, 699 रुपये और 2,798 रुपये से शुरू होते हैं। Jio ने भी इस हफ्ते की शुरुआत में Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस अपने कुछ प्रीपेड रीचार्ज पैक में पेश किया था, जिनकी कीमत 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,599 रुपये है।