Vi ने Asianet के साथ मिलकर फाइबर ब्रॉडबैंड, प्रीपेड मोबाइल और OTT कंटेंट को मिलाकर एक सर्विस लॉन्च की है, जिसका नाम Vi One रखा गया है। यह अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेली डेटा, 40 Mbps या 100 Mbps स्पीड के साथ फाइबर ब्रॉडबैंड और Disney+ Hotstar और Sony LIV सहित 13 OTT प्लेटफार्मों का एक्सेस देता है। इसके साथ ही यूजर्स को प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन भी मिलता है। क्वार्टरली और एनुअल प्लान के रूप में उपलब्ध यह सर्विस आधी रात से सुबह 6 बजे तक असीमित डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स भी देती है। चलिए Vi One प्लान की कीमत और इनमें मिलने वाले सभी बेनिफिट्स को विस्तार से जानते हैं।
Vi ने केरल में Asianet के साथ मिलकर एक स्पेशल Vi One सर्विस को लॉन्च किया है, जो सिंगल प्लान में ब्रॉडबैंड, प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन और
OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस देती है। इसमें 40 Mbps या 100 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा के साथ फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिलता है। इसके सथ Disney+ Hotstar, Sony LIV, KLIKK, Manorama Max, NamaFlix, YuppTV, Hungama, Shemaroo, Ullu, PlayFlix, सहित कुल 13 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है।
यूजर्स Vi Movies & TV ऐप के जरिए इन ओटीटी प्लेटफार्मों से कंटेंट को अपने स्मार्ट टीवी, मोबाइल फोन, लैपटॉप या टैबलेट पर स्ट्रीम कर सकते हैं। यह प्लान त्रैमासिक और वार्षिक दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है और मौजूदा Vi ग्राहक भी इसके लिए योग्य हैं।
प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन में यूजर्स को आधी रात से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा मिलेगा। इसके अलावा,
Vi सर्विस में 200GB तक वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलेगी। हर महीने दो बार एक्स्ट्रा 2GB डेटा भी दिया जाएगा।
Vi One Plans Prices
प्लान्स की कीमतों की बात करें, तो 40 Mbps प्लान की तीन महीने के लिए कीमत 2,499 रुपये रखी गई है, जबकि सालाना 9,555 रुपये देने होंगे। 100 Mbps प्लान में तीन महीने के लिए कीमत 3,399 रुपये या सालाना 12,955 रुपये होगी। यूजर्स Vi की
वेबसाइट के जरिए इस सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।