• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • Airtel और Jio की डील से SpaceX को इंडिया में एंट्री! भारत के लिए क्या होगा Elon Musk का प्लान?

Airtel और Jio की डील से SpaceX को इंडिया में एंट्री! भारत के लिए क्या होगा Elon Musk का प्लान?

भारती एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ एक समझौता करते हुए बताया था कि इसका उद्देश्य एयरटेल की मौजूदा सर्विस को स्टारलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी से मजबूत करना है।

Airtel और Jio की डील से SpaceX को इंडिया में एंट्री! भारत के लिए क्या होगा Elon Musk का प्लान?

Photo Credit: Reuters

ख़ास बातें
  • भारत में एंट्री के लिए SpaceX ने Airtel और Jio के साथ हाथ मिलाया
  • दोनों भारतीय टेलीकॉम कंपनीयां Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देगी
  • दोनों कंपनियां अपने स्टोर्स के जरिए Starlink इक्विपमेंट भी बेचेंगी
विज्ञापन
एलन मस्क (Elon Musk) की SpaceX की Starlink सर्विस भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है और इसके लिए कंपनी ने एक नहीं बल्कि दो बड़ी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ साझेदारी की है। यह पहली बार है जब SpaceX ने भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए किसी लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ सीधा करार किया है। एयरटेल पहले ही OneWeb के जरिए सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अब उसने Starlink के साथ भी हाथ मिला लिया है। वहीं, रिलायंस जियो ने भी SpaceX के साथ समझौता किया है, जिससे Starlink की इंटरनेट सर्विस भारत में बड़े पैमाने पर पहुंच सकेंगी। 

हालांकि, यहां कई प्रश्न सामने आते हैं कि आखिर ये तीनों कंपनियां मिलकर काम कैसे करेगी, खासतौर पर जब Airtel और Jio देश में टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं। इसके अलावा, इन समझौतों के बाद SpaceX भारत में किस रणनीति के तहत आगे बढ़ेगी? चलिए यहां विस्तार से समझते हैं।
 

Airtel और SpaceX की साझेदारी

भारती एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ एक समझौता करते हुए बताया था कि इसका उद्देश्य एयरटेल की मौजूदा सर्विस को स्टारलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी से मजबूत करना है। यह साझेदारी खास ग्रामीण और रिमोट एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार लाने के लिए की गई है, जहां ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। इस समझौते के तहत, एयरटेल के रिटेल स्टोर्स में स्टारलिंक इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे और बिजनेस एंड एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू की जाएंगी।
 

Jio और SpaceX का गठजोड़

दूसरी ओर, रिलायंस जियो ने भी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है, जिससे स्टारलिंक की सर्विस जियो के बड़े नेटवर्क के जरिए भारत के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाई जा सकेंगी। यह सहयोग खास उन क्षेत्रों में फोकस करेगा, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अभी भी एक चुनौती है। यहां भी एयरटेल के समान रिलायंस जियो Starlink को इसके डिवाइस, हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन में मदद करेगा। ये सर्विसेज जियो अपने रिटेल आउटलेट और ऑनलाइन स्टोर्स के जरिए उपलब्ध करवाएगी। कंपनी की योजना स्टारलिंक के उपकरण अपने फिजिकल स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवाने की है। साथ ही कस्टमर सर्विस इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन भी इनके माध्यम से किया जा सकेगा।
 

SpaceX की भविष्य की योजनाएं

इन दोनों साझेदारियों के जरिए SpaceX भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी की योजना है कि वह एयरटेल और जियो के साथ मिलकर भारत के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करे, जहां पारंपरिक कनेक्टिविटी सीमित है। इसके अलावा, स्पेसएक्स भारतीय बाजार में अपनी सेवाओं के लिए आवश्यक सरकारी अनुमोदन प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से कोशिश कर रही है, ताकि वह जल्द से जल्द अपनी सेवाएं शुरू कर सके। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Airtel और Jio के साथ हाथ मिलाना, SpaceX को कई क्षेत्रों में फायदेमंद साबित हो सकता है और इससे अप्रूवल प्रोसेस भी आसान और तेज हो सकता है।

SpaceX को लेकर भारत के सख्त रुख और लंबे अप्रूवल प्रोसेस के चलते Tesla के समान ही Starlink सर्विस के भारत में कदम रखने का रास्ता कठिन और लंबा प्रतीत होता था। SpaceX लंबे समय से भारत के पड़ोसी देशों में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस मुहैया कराती आ रही है, जिसमें सबसे नया जोड़ भूटान था। अब, ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी Airtel और Jio के साथ मिलकर भारत में कमाई करने का फैसला कर चुकी है।
 

चुनौतियां

हालांकि, स्पेसएक्स को भारत में अपनी सर्विस शुरू करने से पहले कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इनमें सरकारी अप्रूवल प्राप्त करने के साथ-साथ स्थानीय टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ प्रतिस्पर्धा और भारतीय बाजार का प्राइस सेंसेटिव होना शामिल हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Airtel, Airtel Jio, airtel starlink deal, jio starlink deal
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अब Blinkit 10 मिनट में घर पहुंचाएगा Airtel का SIM कार्ड, वो भी Rs 49 में!
  2. OnePlus 13T की पहली झलक आई सामने, नया डिजाइन और स्मार्ट बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च
  3. Redmi A5 भारत में 120Hz डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, कीमत 6499 रुपये
  4. बिल्ट-इन स्टायलस, 5000mAh बैटरी वाला Motorola Edge 60 Stylus हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  5. Realme Narzo 80 Pro 5G, Narzo 80x 5G की पहली सेल शुरू, 2 हजार रुपये मिल रहा डिस्काउंट
  6. OnePlus Nord CE 5 में होगी 7100mAh बैटरी, जानें सबकुछ
  7. Redmi A5 की कीमत हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  8. Vivo के X200 Ultra का कैमरा देगा iPhone 16 Pro Max को टक्कर!
  9. Apple ने भारत में की 1,89,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के iPhones की असेंबलिंग, चीन को झटका
  10. Barbie Box ट्रेंड से पर्यावरण को खतरा! खुद को डिजिटल डॉल बनाने से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की चिंता
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »