1 अप्रैल से रिलायंस जियो की सेवाएं मुफ्त नहीं रहेंगी। याद रहे कि रिलायंस जियो की सेवाएं करीब
6 महीने पहले आम यूज़र के लिए उपलब्ध कराई गई थीं। आपको 31 मार्च यानी शुक्रवार से पहले कई फैसले लेने होंगे, जैसे कि आप प्रीपेड या पोस्टपेड ग्राहक हो। क्या आपको जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन चाहिए? आप कौन सा प्लान चुनेंगे? या आप आगे भी जियो इस्तेमाल करना चाहते हो।
आप प्रीपेड ग्राहक हो या पोस्टपेड?हमने जितने भी जियो यूज़र से बात की है, उनमें से ज्यादातर प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, चुनिंदा पोस्टपेड ग्राहकों से भी मुलाकात हुई है। इसलिए आपको सबसे पहले यह जांचना होगा कि आप कौन सा सिम इस्तेमाल कर रहे हो। अगर आप पोस्टपेड सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो अगले महीने से बिल आने लगेगा।
रिलायंस जियो नंबर प्रीपेड है या पोस्टपेड, ऐसे जानें...1. माय जियो ऐप खोलें। इसके बाद माय जियो के बगल में नज़र आ रहे ओपन पर टैप करें।
2. अगर आप ऐप में लॉगइन नहीं है तो इसके बाद अपने जियो नंबर और पासवर्ड के साथ साइन इन करें।
3. इसके बाद बायीं तरफ से अंदर की तरफ स्वाइप इन करें। इसके बाद मेन्यू नज़र आएगा।
4. इसके बाद माय प्लान्स नज़र आएगा।
5. यहां आपको हैप्पी न्यू ईयर ऑफर टॉप पर दिखेगा। प्रीपेड नंबर रहने की स्थिति में आपको प्रीपेड रीचार्ज के बारे में लिखा मिलेगा। अगर आप पोस्टपेड यूज़र है तो यहां पोस्टपेड लिखा होगा। अब आप जान गए हैं कि आपका नंबर किस किस्म का है। अब आगे की प्रक्रिया पर गौर करते हैं।
प्राइम और गैर-प्राइमप्लान की बात करें तो आपके पास दो विकल्प हैं- प्राइम या नॉन-प्राइम। अगर आप प्राइम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो ज़्यादा फायदेमंद प्लान में से चुन पाएंगे। सबसे पहले आपको 99 रुपये का प्राइम सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन आप आसानी से इस पैसे को वापस पा लेंगे। इसके अलावा
जियो प्राइम सब्सक्राइबर लगभग सभी प्लान में दोगुना डेटा पाएंगे, लेकिन सुविधा 31 मार्च 2018 तक के लिए ही है। सबसे फायदेमंद प्लान 303 और 499 रुपये वाले हैं। पहले वाले प्लान में आपको 28 दिनों तक इस्तेमाल करने के लिए 28 जीबी डेटा मिलेगा, हर दिन 1 जीबी सीमा के साथ। वहीं, महंगे वाले प्लान में 2 जीबी डेटा प्रति दिन के हिसाब से कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा।
रिलायंस जियो प्राइम बनाम गैर-जियो प्राइम प्लानअगर आप रिलायंस जियो की सेवाओं से संतुष्ट हैं तो हफ्ते के अंत से पहले आपको अपना प्लान तय कर लेना चाहिए। और जियो अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए अकाउंट सप्ताहांत से पहले रीचार्ज कर लें।
शनिवार को क्या होगा? अगर आप रिलायंस जियो प्रीपेड ग्राहक हैं तो मायजियो एप्लिकेशन से किसी भी प्रीपेड प्लान को चुन सकते हैं। या फिर जियो स्टोर में जाकर प्लान चुनकर उसके लिए भुगतान कर दें। ऐसा करने के बाद ही आप इसकी सेवाओं को इस्तेमाल कर सकेंगे। दूसरा विकल्प है कि आप पोस्टपेड ग्राहक बन जाएं। ऐसा करना भी बेहद ही आसान है। किसी भी रिलायंस जियो स्टोर में अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी और तस्वीर के साथ जाएं। यहां अपने कनेक्शन को पोस्टपेड में तब्दील करने का आवेदन दें। यहां पर ही आप अपना प्लान चुन सकते हैं।
रिलायंस जियो को कहें, बाय-बायअगर आप प्रीपेड ग्राहक हैं तो रिलायंस जियो सिम करना बेहद ही आसान है। अपने फोन से सिम कार्ड को बाहर निकालें और इसे तीन महीने तक इस्तेमाल नहीं करें। अगर आपका सिम 90 दिन तक इस्तेमाल नहीं होता है और उसमें ज़ीरो बैलेंस है तो प्रीपेड सिम अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगा।
पोस्टपेड कनेक्शन को रद्द करने का एक ही तरीका है। कस्टमर केयर को कॉल करें या जियो स्टोर जाएं। यहां पर अपने नंबर को डिसकनेक्ट करने का आवेदन दें। आपसे इसकी वजह पूछी जाएगी। जैसे ही आपके आवेदन को मंज़ूरी मिल जाती है, आपका अकाउंट 7 वर्किंग दिन के अंदर बंद हो जाएगा। अगर आप प्रीपेड कनेक्शन बंद करने के लिए 90 दिन का इंतज़ार नहीं कर सकते तो ऐसा आप प्रीपेड नंबर के लिए भी कर सकते हैं।