कंपनी के अनुसार, इस ऑफर की कीमत 35,100 रुपये है।
 
                Jio अपने यूजर्स को 18 महीने तक Google AI Pro का फ्री एक्सेस देगी।
रिलायंस जियो ने ग्राहकों को कमाल का तोहफा दिया है। कंपनी ने अमेरिकी टेक दिग्गज Google के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 18 महीने तक Google AI Pro का फ्री एक्सेस देगी। कंपनी के अनुसार, इस ऑफर की कीमत 35,100 रुपये है। शुरुआत में यह यंग यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है जिसमें 18 साल से 25 साल के यूजर्स को शामिल किया जाएगा। आइए जानते हैं कौन से प्लान के साथ मिलेगा यह सब्सक्रिप्शन और किन यूजर्स को क्या होगा फायदा।
क्या है नया Jio ऑफर
Jio ने Google के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए कमाल का ऑफर अपने ग्राहकों को दिया है। कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ गूगल के एआई सॉफ्टवेयर का एक्सेस फ्री देने की घोषणा की है। गूगल ने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी है। यूजर्स को Google AI प्रो का एक्सेस 18 महीने तक फ्री दिया जाएगा। इसी के साथ Google Gemini 2.5 Pro, Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल से इमेज और वीडियो बनाने की लिमिट भी एक्सटेंड की गई है। यह सुविधा 30 अक्टूबर से कंपनी ने यूजर्स के लिए लागू कर दी है। 
किन यूजर्स के लिए है ऑफर
जियो का यह ऑफर सबसे पहले 18 साल से 25 साल तक के यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। भारत के यूथ को AI की एक्सेस देने के मकसद से यह कदम उठाया गया है। इसके बाद कंपनी ने इसे देशभर के अन्य यूजर्स के लिए भी रोलआउट करने की योजना पर काम कर रही है। शर्त यह है कि यूजर को कंपनी के 5G अनलिमिटिड प्लान से रिचार्ज करवाना होगा। इसके लिए यूजर के पास 349 रुपये या उससे ऊपर का प्लान एक्टिवेटेड होना चाहिए। 
कैसे उठाएं प्लान का फायदा
जियो और गूगल की इस साझेदारी का सबसे बड़ा फायदा स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और उन युवा प्रोफेशनल्स को होगा जो AI टूल्स के माध्यम से अपनी पढ़ाई, शोध और रोजगार को एक नई गति देना चाहते हैं। Gemini AI Pro Plan अपने साथ कई प्रीमियम फीचर्स लेकर आता है। 
Gemini 2.5 Pro गूगल का सबसे पावरफुल और एफिशिएंट AI मॉडल है जो रीजनिंग, कोडिंग और क्रिएटिव कामों को बखूबी कर सकता है। कंपनी इसके साथ 2TB की क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है जिससे यूजर अपने पर्सनल और एकैडमिक डेटा को स्टोर करके रख सकता है।
इसके अलावा इससे एआई वीडियो और फोटो भी जेनरेट किए जा सकते हैं जिसमें Veo 3.1, Nano Banana आदि मॉडल्स का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसके अलावा नौकरी-पेशा लोग पॉपुलर गूगल ऐप जैसे Gmail, Docs, और Vids में भी AI के माध्यम से मदद से ले सकते हैं। यह ईमेल ड्राफ्ट, डॉक्यूमेंट समरी, वीडियो कंटेंट बनाने में यूजर के काफी काम आ सकता है। 
 
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 IND vs AUS T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे T20 मैच का घमासान, यहां देखें फ्री!
                            
                            
                                IND vs AUS T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे T20 मैच का घमासान, यहां देखें फ्री!
                            
                        
                     Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
                            
                            
                                Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
                            
                        
                     Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
                            
                            
                                Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
                            
                        
                     ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
                            
                            
                                ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च