Jio ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नया 598 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो कि वर्षिक Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन से लैस है। बता दें, हाल ही में टेलीकॉम कंपनी ने IPL 2020 से पहले डिज़नी+ हॉटस्टार एनुअल वीआईपी सब्सक्रिप्शन के लिए कुछ नए प्लान पेश किए थे, लेटेस्ट प्लान भी इसी सीरीज़ का हिस्सा प्रतीत होता है। इस नए 598 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिन की है, जिसमें सब्सक्राइबर को रोज़ाना 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इस पैक में नॉन-जियो कॉल के लिए 2000 मिनिट्स और कॉम्प्लिमेंट्री जियो सूट ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
Jio ने अपनी
साइट पर नए 598 रुपये के प्रीपेड प्लान को लिस्ट कर लिया है। यह प्लान रोज़ाना 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जिसमें डेटा कैप खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इसमें अनलिनिटेड जियो टू जियो कॉल और जियो टू अदर मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2,000 मिनिट्स शामिल हैं। साथ ही इस पैक में आप रोज़ाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा, इस पैक में ग्राहकों को एक साल का Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन प्लान मुफ्त मिलेगा, जिसकी असल कीमत 399 रुपये है। जैसे कि हमने ऊपर बताया यह 598 रुपये का प्रीपेड प्लान कॉम्प्लिमेंट्री जियो सूट ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी लेकर आता है। वहीं, प्लान की वैधता 56 दिन की है।
आपको बता दें, हाल ही में जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान का
ऐलान किया था, जो हैं 499 रुपये का प्रीपेड प्लान और 777 रुपये का प्रीपेड प्लान। दोनों ही प्लान लेटेस्ट प्लान की तरह 1 साल के Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में डिज़नी+ हॉटस्टार ने ऐलान कया है कि एनुअल वीआईपी और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स Indian Premier League (IPL) 2020 क्रिकेट मैच का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
499 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है और इसमें आपको 56 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। ये केवल डेटा पैक है, जिसमें आपको वॉयस व एसएमएस बेनेफिट्स प्राप्त नहीं होंगे। 777 रुपये के प्लान की बात करें, तो इस प्लान में भी आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा प्राप्त होगा। इसके अलावा इस प्लान में आपको अतिरिक्त 5 जीबी डेटा पूरी 84 दिन की वैधता अवधि तक मिलेगा। इस पैक में आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल्स, जियो टू नॉन जियो पर 3,000 मिनिट्स और प्रतिदिन 100 एमएमएस बेनेफिट मिलता है।