रिलायंस जियो की नई पेशकश के मद्देनजर मौजूदा दूरसंचार कंपनियां अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आक्रामक प्लान ला सकती हैं और विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी।
ड्यूश बैंक मार्केट्स रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा है, "हमारा मानना है कि मौजूदा दूरसंचार कंपनियां कमाई में अल्पकालिक नुकसान उठाते हुए भी अपने ग्राहकों को तुलनात्मक पेशकश करेंगी। मौजूदा तीन कंपनियों (भारती एयरटेल, आइडिया व वोडाफोन) के पास जियो का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त 4जी स्पेक्ट्रम है।" इसके अनुसार मौजूदा कंपनियां रणनीति कदम उठा सकती हैं।
इस बारे में तीनों कंपनियों ने किसी टिप्पणी से इनकार किया।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 31 मार्च को घोषणा की कि उसके 7.2 करोड़ ग्राहकों ने उसकी ‘भुगतान वाली सेवा’ को चुना है। कंपनी ने प्राइम मेंबर बनने के लिए 15 अप्रैल तक 15 दिन का समय और दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि 15 अप्रैल तक 303 रुपये का रीचार्ज करवाने वालों के लिए तीन महीने तक ‘कंपलीमेंटरी पेशकश’ रहेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।