MTNL अपनी सेवाओं को 4जी सेवा दे रहे अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों से टक्कर लेने के लिए 190 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। अब इस सरकारी कंपनी ने 171 रुपये, 197 रुपये, 231 रुपये, 365 रुपये और 421 रुपये वाला रीचार्ज पैक उतारा है। इनमें 3 जीबी डेटा हर दिन का लाभ मिलेगा और वैधता 84 दिन रहेगी। ध्यान रहे, यह ऑफर एमटीएनएल के प्रीपेड सब्सक्राइबर के लिए होगा, जो दिल्ली-एनसीआर सर्कल में लागू होगा।
पहला रीचार्ज पैक 171 रुपये का है, जो 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन का लाभ देता है। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। डेटा लाभ के अलावा यूज़र को असीमित वॉयस कॉल, 100 एसएमएस मिलेंगे, जो होम नेटवर्क पर लागू होंगे। अगला रीचार्ज 197 रुपये वाला है, जिसमें यूज़र को 35 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान असीमित वॉयस कॉल, 100 एसएमएस दैनिक लाभ के साथ आएगा। द्यान रहे, डेटा एमटीएनएल के होम नेटवर्क और नेशनल रोमिंग, दोनों में काम करेगा। डेटा की सीमा के बाद 3 पैसा प्रति 10 केबी की दर से चार्ज किया जाएगा।
एमटीएनएल के 231 रुपये वाले पैक की बात करें तो यह 2.5 जीबी डेटा हर दिन देगा। प्लान में असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस का लाभ शामिल है। प्लान की वैधता 42 दिन की होगी। वहीं, 365 रुपये वाला पैक यूज़र को 3 जीबी डेटा हर दिन देगा। इसकी वैधता 84 दिन के लिए होगी। ध्यान रहे, मुफ्त वॉयस कॉल और 100 एसएमएस का लाभ भी दोनों पैक में शामिल रहेगा। एमटीएनएल का कहना है कि ऑफर सीमित समय के लिए है व 197 रुपये वाला प्लान उनके लिए है, जो फ्रेश रीचार्ज करवाते हैं।
Jio के 498 रुपये वाले पैक पर विस्तार से जाएं तो यह यूज़र को 2 जीबी डेटा हर दिन देता है। वैधता रहती है 91 दिनों की। यानी, कुल 182 जीबी डेटा इसमें मिलता है। प्रति जीबी डेटा की कीमत निकलती है 2.73 रुपये। इस पैक में भी असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ शामिल है।
एयरटेल के 558 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कंपनी इसमें 3 जीबी डेटा प्रतिदिन देती है। इसके अलावा ग्राहकों को मिलते हैं असीमित, लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग में वॉयस कॉल, 100 लोकल व एसटीडी एसएमएस हर दिन। तय की गई डेटा लिमिट के बाद यूज़र को 128केबीपीएस की रफ्तार से डेटा मिलता है। हालांकि, वॉयस कॉल की एफयूपी सीमा नहीं है। डेटा का लाभ कुल 246 जीबी है। इसका मतलब, एयरटेल 2.26 रुपये प्रति जीबी की दर से डेटा दे रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।