देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून 2016 तक बढ़कर 37.1 करोड़ हो जाएगी। यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट से मिली। 'भारत में मोबाइल इंटरनेट-2015' रिपोर्ट इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी द्वारा जारी की गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है, "दिसंबर 2015 में देश में 30.6 करोड़ मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ता थे।"
रिपोर्ट के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं के मासिक बिल में मोबाइल इंटरनेट खर्च का अनुपात 2014 के 54 फीसदी से बढ़कर 2015 में 64 फीसदी हो गया।
इस दौरान औसत मासिक बिल हालांकि साल-दर-साल आधार पर 18 फीसदी घटा है।
रिपोर्ट में कहा गया है, "दिसंबर में 30.6 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ताओं में से 21.9 करोड़ यूज़र शहरों के था। शहरी उपयोगकर्ताओं की संख्या में 71 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। दिसंबर 2014 की तुलना में ग्रामीण उपयोगकर्ताओं की संख्या में 87 फीसदी तेजी आई है। दिसंबर 2015 में यह आंकड़ा 8.7 करोड़ था।"
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब यूज़र ने सोशल मीडिया वेबसाइट से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल ऑनलाइन कम्युनिकेशन के िलए किया गया है। 80 फीसदी शहरी उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल ऑनलाइन कम्युनिकेशन के लिए करते हैं जबकि 74 फीसदी मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल सोशल मीडिया साइट ब्राउज़ करने के लिए।
हालांकि, ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: