Jio Phone Plans: जियो फोन यूजर्स के लिए भी हाल ही में All-in-One Recharge Plans लॉन्च किए गए हैं। Jio Phone के लिए उतारे गए ऑल-इन-वन रीचार्ज प्लान नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट्स, डेटा और एसएमएस बेनिफिट के साथ आ रहे हैं। जियो फोन के लिए जारी नए प्लान के चार विकल्प हैं, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये प्लान मौजूदा Jio Phone Prepaid Plans के साथ ही उपलब्ध हैं। हम आज इस लेख में नए जियो फोन प्रीपेड प्लान की तुलना Jio Phone के मौजूदा पुराने प्रीपेड प्लान से करेंगे।
Jio Phone 75 रुपये वाला प्लान vs 49 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले आइए बात करते हैं हाल ही में जियो फोन के लिए
लॉन्च हुए 75 रुपये वाले ऑल-इन-वन प्लान के बारे में। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 0.1 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ 500 नॉन-जियो मिनट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस भी शामिल हैं।
वहीं, दूसरी तरफ 49 रुपये वाले Jio Phone Recharge Plan में 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग बेनिफिट के साथ 50 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में नॉन-जियो नंबर पर कॉल के लिए मिनट्स नहीं मिलेंगे। इसका मतलब आपको अलग से मौजूद इंटरकनेक्ट यूसेज़ चार्ज (IUC) टॉप-अप वाउचर खरीदना होगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
जियो फोन प्लान | प्लान बेनिफिट्स | वैधता (दिनों में) |
जियो फोन का 75 रुपये वाला प्लान | 500 नॉन-जियो मिनट्स, हर रोज 0.1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉल, 50 एसएमएस | 28 |
जियो फोन का 49 रुपये वाला प्लान | 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉल, 50 एसएमएस | 28 |
Jio Phone 125 रुपये वाला प्लान vs 99 रुपये वाला प्लान
अब बात करते हैं 125 रुपये वाले नए जियो फोन रीचार्ज प्लान के बारे में। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 0. 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ 500 नॉन-जियो मिनट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस भी शामिल हैं।
दूसरी तरफ, 99 रुपये वाले जियो फोन प्रीपेड प्लान के साथ 0.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग बेनिफिट के साथ 30 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में नए प्लान की तरह नॉन-जियो नंबर पर कॉल के लिए 500 मिनट्स नहीं मिलेंगे।
जियो फोन प्लान | प्लान बेनिफिट्स | वैधता (दिनों में) |
जियो फोन का 125 रुपये वाला प्लान | 500 नॉन-जियो मिनट्स, प्रतिदिन 0.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉल, 300 एसएमएस | 28 |
जियो फोन का 99 रुपये वाला प्लान | हर रोज 0.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉल, 300 एसएमएस | 28 |
Jio Phone 155 रुपये वाला प्लान vs 153 रुपये वाला प्लान
अब बात 155 रुपये वाले Jio Phone Plan के बारे में। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ 500 नॉन-जियो मिनट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी शामिल हैं।
दूसरी तरफ, 153 रुपये वाले जियो फोन प्रीपेड प्लान के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग बेनिफिट के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में नए प्लान की तरह नॉन-जियो नंबर पर कॉल के लिए मिनट्स नहीं मिलेंगे।
जियो फोन प्लान | प्लान बेनिफिट्स | वैधता (दिनों में) |
जियो फोन का 155 रुपये वाला प्लान | 500 नॉन-जियो मिनट्स, प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस | 28 |
जियो फोन का 153 रुपये वाला प्लान | 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन | 28 |
Jio Phone Rs. 185 Plan
रिलायंस जियो ने जियो फोन यूज़र्स के लिए एक नया 185 रुपये वाला प्लान भी उतारा है। इस प्लान के साथ हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 500 नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट्स, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
दूसरी तरफ, कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में 297 रुपये वाला Jio Phone Prepaid Plan भी शामिल है जो प्रतिदिन 0.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा देता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं।
594 रुपये वाले जियो फोन प्रीपेड प्लान के साथ भी हर रोज 0.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है। इस प्लान में भी 28 दिनों की वैधता के साथ 300 एसएमएस मिलते हैं। गौर करने वाली बात यह कि अन्य मौजूदा जियो फोन प्लान की तरह 297 रुपये और 594 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट्स नहीं मिलते हैं।
Jio Phone के पुराने प्लान के साथ लेने होंगे ये IUC टॉप-अप वाउचर
जियो फोन के सभी मौजूदा प्लान के साथ यूज़र्स को अन्य किसी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मिनट्स नहीं मिलते, ऐसे में आपको अलग से आईयूसी टॉप-अप वाउचर लेना होगा। बता दें कि 10 रुपये वाले आईयूसी टॉप-अप वाउचर के साथ नॉन-जियो कॉल के लिए 123 मिनट्स और 1 जीबी डेटा।
20 रुपये वाले आईयूसी टॉप-अप वाउचर के साथ 249 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स और 2 जीबी डेटा, 50 रुपये वाले आईयूसी टॉप-अप वाउचर के साथ 656 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स और 5 जीबी डेटा तो वहीं 100 रुपये वाले वाउचर के साथ 1362 मिनट्स और 10 जीबी डेटा दिया जा रहा है।