Ookla नेटवर्क एनालिस्ट फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, Vi (पहले जिसे Vodafone Idea के नाम से जाना जाता था) इस साल की तीसरी तिमाही में भारत में 4जी पर सबसे फास्ट मोबाइल ऑपरेटर के रूप में बनकर ऊभरा है। जबकि Jio ने 4जी उपलब्धता वाली लिस्ट में टॉप सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सभी शहरों की डेटा स्पीड अलग होती है और हैदराबाद शहर को साल की तीसरी तिमाही में मोबाइल नेटवर्क पर सबसे तेज़ डाउनलोड एक्सपीरियंस प्राप्त हुआ है। Ookla ने यह भी उल्लेख किया कि मोबाइल नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड साल-दर-साल 11.6 प्रतिशत बढ़ी है।
Ookla की
रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में Vi की औसत डाउनलोड स्पीड 13.74Mbps देखी गई है, जबकि औसत अपलोड स्पीड 6.19Mbps देखी गई है। इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर Airtel स्थित है, जिसकी औसत डाउनलोड स्पीड 13.58Mbps है, जबकि औसत अपलोड स्पीड 4.15Mbps है। Jio यहां डाउनलोड स्पीड 9.71Mbps है, जबकि अपलोड स्पीड 4.15Mbps के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
रिज़न-वाइज़ प्रफोर्मेंस की बात करें, तो Ookla रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि तीसरी तिमाही के दौरान भारत के सबसे बड़े शहरों में मोबाइल डाउनलोड की स्पीड अलग-अलग रही थी। इस रेस में सबसे आगे हैदराबाद रहा है, जिसकी मोबाइल नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 14.35 प्रतिशत रही है, जबकि मुंबई की 13.55Mbps और विशाखापटनम की स्पीड 13.40Mbps रही। इस लिस्ट में दिल्ली शहर छठे स्थान पर है, जिसकी स्पीड 13.04Mbps है।
एंड्रॉयड पर Speedtest app से प्राप्त किए आंकड़ों के आधार पर Ookla ने उल्लेख किया कि भारत ने 94.7 प्रतिशत रेट के साथ तीसरी तिमाही के दौरान सबसे बड़े दक्षिण एशियाई देशों में लीड किया है। हालांकि, 4जी उपलब्धता में भारत से आगे बांग्लादेश व पाकिस्तान है, जिसका 4जी उपलब्धता रेट क्रमश: 78.6 और 72.9 प्रतिशत है।
भारत की ग्रोथ में काफी योगदान जियो का है, जिसकी 4जी उपलब्धता तीसरी तिमाही में 99.7 प्रतिशत रही। इस दौरान एयरटेल 4जी उपलब्धता 98.7 प्रतिशत रही, जबकि वीआई इंडिया इस लिस्ट में 91.1 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।
Ookla के अनुसार, 4जी उपलब्धता के बावजूद भारत पाकिस्तान से तीसरी तिमाही में मोबाइल नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड के आधार पर पीछे है। पाकिस्तान में भारत की तुलना में 39.7 प्रतिशत अधिक डाउनलोड स्पीड रही, वहीं, बांग्लादेश डाउनलोड स्पीड के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि अपलोड स्पीड के लिहाज़ से बांग्लादेश दूसरे नंबर पर स्थित है। इसका मतलब यह है कि भारत की औसत अपलोड स्पीड बंग्लादेश में प्रदान की गई स्पीड से भी कम है।
हालांकि, पिछले साल की तीसरी तिमाही की तुलना में इस साल भारत के मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की गई डाउनलोड स्पीड में सुधार हुआ है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की डाउनलोड स्पीड में पिछले साल की तुलना में 24.1 प्रतिशत की वुद्धि हुई है।
Ookla की Speedtest Global Index में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले पर 131वें स्थान पर स्थित है, जिसमें औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 12.07Mbps है। हालांकि, भारत के पड़ोसी देशों के नाम इस लिस्ट में इससे ऊपर है, चीन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जबकि श्रीलंका 102 नंबर पर स्थित है। वहीं, पाकिस्तान ने इस लिस्ट में 116वां स्थान प्राप्त किया है। इससे आगे 117वें स्थान पर नेपाल मौजूद है।