Reliance Jio अपने तीन प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर 20 प्रतिशत JioMart कैशबैक प्रदान कर रहा है। इन तीन प्लान्स में 719 रुपये का प्लान, 666 रुपये का प्लान और 299 रुपये का प्लान शामिल है। इन प्लान की वैलिडिटी 28 दिन से 84 दिन तक के बीच की है। इस कैशबैक का इस्तेमाल आप किसी भी समान व सर्विस को खरीदने के लिए Reliance Retail स्टोर्स और ऑनलाइन चैनल्स के माध्यम से कर सकते हैं। इनमें Jio recharge, JioMart, Reliance Smart, Ajio, Reliance Trends, Reliance Digital, Netmeds आदि शामिल है। रिलायंस का कहना है कि ग्राहक प्रतिदिन 200 रुपये तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया JioMart
कैशबैक के साथ आने वाले Jio प्रीपेड प्लान में 719 रुपये का प्लान, 666 रुपये का प्लान और 299 रुपये का प्लान शामिल हैं। 719 रुपये का प्लान डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा प्रदान करता है, जिसमें डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। इन रीचार्ज में 20 प्रतिशत जियोमार्ट कैशबैक और jioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स से लैस Jio suite का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
666 रुपये का प्लान डेली 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। यह प्लान 84 दिन तक की वैलिडिटी प्रदान करता है। 299 रुपये के प्लान में डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है। इन दोनों रीचार्ज में 20 प्रतिशत जियोमार्ट कैशबैक और jioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स से लैस Jio suite का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का कहना है कि रिचार्ज के तीन दिनों के अंदर कैशबैक यूज़र्स के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है। इस ऑफर का फायदा विभिन्न रिलायंस रिटेल चैनलों के जरिए लिया जा सकता है। आपको बता दें, हाल ही में कंपनी ने अपने अनिलिमिटेड प्रीपेड प्लान में 480 रुपये तक की
बढ़ोतरी की थी।