Jio Fiber यूज़र्स को अब Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा, वो भी बिल्कुल मुफ्त। बता दें, हाल ही में जियो फाइबर सब्सक्राइबर्स को Amazon Prime का एक्सेस प्राप्त हुआ था वो भी नि:शुल्क और अब इस लिस्ट में ज़ी5 प्रीमियम भी जुड़ चुका है। यूज़र को बस अपने जियो सेट-टॉप बॉक्स में Zee5 App को ओपन करना है और Zee5 प्रीमियम सब्सक्राइबर के तौर पर लॉग-इन करना है। इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की लाइब्रेरी में 4,500 फिल्में और 120 से भी ज्यादा ऑरिज़नल शो का भंडार है। इसके अलावा यह सर्विस आपको 12 भाषाओं में कॉन्टेंट प्रदान करती है। जियो सेट-टॉप बॉक्स फ्री एक्सेस के आलावा जल्द ही ज़ी5 JioTV+ ऐप के साथ इंटिग्रेट करने वाला है, जिसके बाद सभी योग्य फाइबर यूज़र्स को इसका कॉन्टेंट प्रदान किया जाएगा।
Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की एक महीने की कीमत 99 रुपये है, जो अब नए पुराने सभी जियो फाइबर यूज़र्स को मुफ्त में मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर केवल जियो फाइबर यूज़र सिल्वर और उससे ऊपर के प्लान पर ही उपलब्ध होगा। सिल्वर प्लान की एक महीने की कीमत 849 रुपये है।
योग्य जियो फाइबर यूज़र, अपने जियो सेट-टॉप बॉक्स के Zee5 App में जाकर Zee5 प्रीमियम के सभी फिल्मों व शो को देख सकते हैं वो भी बिना किसी भुगतान के।
Zee5 India के वरिष्ठ अधिकारी मनप्रीत बुमराह ने अपने मीडिया स्टेटमेंट ज़ारी करते हुए कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपेन प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन और स्ट्रीमिंग में जबरदस्त उछाल देखा। इस इंटीग्रेशन के बाद जियो फाइबर यूज़र्स भी ज़ी5 कॉन्टेंट का आनंद उठा सकेंगे।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जियो फाइबर के गोल्ड और उससे महंगे ब्रॉडबैंड प्लान को चुनने वाले ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अमेज़न प्राइम का
सब्सक्रिप्शन दिया गया था। अमेज़न प्राइम के वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है। अमेज़न प्राइम में प्राइम वीडियो के साथ प्राइम म्यूज़िक आदि बेनेफिट्स दिए गए हैं।
Zee5 Premium offers in the recent past
इसके अलावा Zee5 ने हाल ही में Airtel के साथ अपनी पार्टनशिप में विस्तार करते हुए एयरटेल प्रीपेड ग्राहक को 149 रुपये और उससे ऊपर के अनलिमिटेड रीचार्ज प्लान पर Zee5 प्रीमियम का मुफ्त एक्सेस
प्रदान किया था। यह स्पेशल ऑफर 12 जुलाई तक Airtel Thanks ऐप के जरिए उपलब्ध है।