Jio Fiber यूज़र्स को अब मुफ्त में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, वो भी पूरे एक साल तक के लिए। अमेज़न प्राइम का वार्षिक सब्सक्रिप्शन 999 रुपये में मिलता है, लेकिन जियो फाइबर का गोल्ड और उससे महंगे ब्रॉडबैंड प्लान को चुनने वाले ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। अमेज़न प्राइम में प्राइम वीडियो के साथ प्राइम म्यूज़िक आदि बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं। जियो सेट-टॉप बॉक्स में अमेज़न प्राइम ऐप के तौर पर उपलब्ध है। अमेज़न प्राइम के कॉन्टेंट की बात करें, तो इसमें पाताल लोक, द फैमिली मैन, मिर्जापुर, द बॉयज़ व फोर फोर मोर शॉट्स जैसे ऑरिज़नल शो शामिल हैं।
Jio Fiber के मौजूदा सब्सक्राइबर्स अपने जियो सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से Amazon अकाउंट में साइन-इन या फिर नया अमेज़न अकाउंट बनाकर वार्षिक अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करा सकते हैं। इसके अलावा आप MyJio app या फिर Jio.com पर लॉग-इन करके भी इसे एक्टिवेट करा सकते हैं। आपको बता दें, केवल जियो फाइबर गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान पर ही यह 1 साल का अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन बेनेफिट प्राप्त होगा। जियो फाइबर सिल्वर और जियो फाइबर ब्रॉन्ज़ प्लान इस ऑफर के लिए योग्य नहीं है, प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको कम से कम जियो फाइबर गोल्ड रीचार्ज कराना होगा।
कीमत की बात करें, तो Jio Fiber Gold की
कीमत प्रति महीने 1,299 रुपये है। इस प्लान में आपको हर महीने 1,250 जीबी डेटा प्राप्त होता है। Jio Fiber Diamond प्लान की कीमत प्रति महीने 2,499 रुपये है। Jio Fiber Platinum प्लान की कीमत प्रति महीने 3,999 रुपये है और Jio Fiber Titanium की कीमत 8,499 रुपये प्रति महीने है। इन सभी प्लान में 1,500 जीबी मासिक डेटा बेनेफिट प्राप्त होता है। प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान में 1Gbps नेटवर्क स्पीड मिलती है। इसके अलावा इन सभी प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग सुविधा भी मौजूद है।
Airtel भी अपने ज्यादातर ब्रॉडबैंड प्लान में वार्षिक अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। 1 साल तक के लिए फ्री अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन देने वाले सभी प्लान 999 रुपये से ऊपर के हैं। इसके सबसे महंगे प्लान की कीमत 3,999 रुपये प्रति महीना है, जिसमें 1Gbps स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट, अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल, वार्षिक अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन और ज़ी5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है।