Reliance Jio 222, 333, 444 Prepaid Plans: रिलायंस जियो ने अपने यूज़र्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये वाले तीन Jio Prepaid Plans उतारे गए हैं, ये प्लान 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग बेनिफिट के साथ आ रहे हैं। Jio ने इन्हें ऑल-इन-वन प्लान नाम दिया है, यूज़र्स को 1,000 अतिरिक्त ऑफनेट IUC मिनट मिलेंगे। बता दें कि रिलायंस जियो यूज़र्स इनका इस्तेमाल अन्य किसी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कर सकेंगे।
जियो का दावा है कि ये नए प्लान प्रतिद्धंदी कंपनियों के प्लान की तुलना में 20 से 50 प्रतिशत तक सस्ते हैं। कुछ समय पहले Reliance Jio ऐलान किया था कि अन्य मोबाइल नेटवर्क पर वॉयस कॉल के लिए कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स से 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी। जियो ने दावा किया था कि नया वॉयस कॉल चार्ज TRAI के इंटरकनेक्ट यूज़ेज चार्ज के कारण लाया गया है। यह चार्ज दो अलग नेटवर्क के बीच आउटगोइंग कॉल के लिए है। इन कॉल्स को ऑफ-नेट वॉयस कॉल्स के नाम से लाया जाता है।
Reliance Jio Prepaid Plans
सबसे पहले बात रिलायंस जियो के 222 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की। जियो के इस प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 मिनट्स मिलेंगे। 333 रुपये और 444 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ भी प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और समान कॉलिंग बेनिफिट मिलेंगे। इसके अलावा 555 रुपये वाले Jio Prepaid Plan के साथ 84 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 3,000 मिनट्स मिलेंगे।
Plan Price | Validity | Benefits |
222 | 1 Month (28 Days) | 2GB Data Per Day, Unlimited Jio-to-Jio calls, 1,000 non-Jio minutes |
333 | 2 Months (56 Days) | 2GB Data Per Day, Unlimited Jio-to-Jio calls, 1,000 non-Jio minutes |
444 | 3 Months (84 Days) | 2GB Data Per Day, Unlimited Jio-to-Jio calls, 1,000 non-Jio minutes |
555 | 3 Months (84 Days) | 2GB Data Per Day, Unlimited Jio-to-Jio calls, 3,000 non-Jio minutes |
Reliance Jio का दावा है कि कंपनी के नए प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में 20 से 50 प्रतिशत तक सस्ते हैं। बता दें कि कंपनी के 448 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ यदि अलग से 1,000 मिनट्स ऑफनेट कॉल लेते हैं तो लगभग 80 रुपये चुकाने होंगे।
इसके अलावा Jio ने अपने 19 रुपये और 52 रुपये वाले दोनों ही प्रीपेड प्लान को हटा दिया है। याद करा दें कि 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 150 एमबी डेटा और प्रतिदिन 20 एसएमएस मिलते थे। वहीं, 52 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.05 जीबी डेटा और सात दिनों के लिए 70 एसएमएस दिए जाते थे।