Jio ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म प्लान्स में अपग्रेड किया है। कंपनी 365 दिनों की वैधता के साथ अब कई प्लान पेश करती है जिसमें अनलिमिटिड कॉलिंग, Unlimited 5G, फ्री SMS, Hotstar, Amazon Prime जैसे पॉपुलर OTT का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही नए प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। यह प्लान कंपनी काफी किफायती कीमत में उतारा है। यह एक वैल्यू फॉर मनी प्रीपेड पैक कहा जा सकता है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Reliance Jio प्रीपेड पैक में कंपनी ने कई नए प्लान जोड़ दिए हैं जो 336 दिनों की वैलिडिटी से शुरू होकर 365 दिनों तक की वैधता भी देते हैं। प्लान कई तरह के बेनिफिट देते हैं। ऐसा ही एक प्लान है 3227 रुपये का। जिसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट, या MyJio App से एक्टिवेट करवाया जा सकता है। इस प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैधता के साथ डेली बेसिस पर 2 GB डेटा मिलता है। जिसका मतलब है कि प्लान के साथ कुल डेटा बेनिफिट 730 GB का हो जाता है। यहां ध्यान दें कि डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps रह जाती है। लेकिन इंटरनेट चलता रहता है।
यह एक अनिलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें यूजर वैलिडिटी तक असीमित वॉयस कॉल्स कर सकता है। जिसमें एसटीडी और लॉकल कॉलिंग शामिल है। प्लान में एक खास बेनिफिट OTT मनोरंजन का भी है। कंपनी इसके साथ 1 साल तक Prime Video मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन भी देती है। इस प्लान में 5G अनलिमिटिड डेटा भी मिल रहा है। जियो के लेटेस्ट प्लान में शामिल यह पैक डेली बेसिस पर 100 SMS भी फ्री देता है।
साथ ही जियो की कुछ ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, वो भी एकदम फ्री! Jio Apps फ्री सब्सक्रिप्शन की बात करें तो यह आपके लिए JioTV,
JioCinema, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेकर आता है। JioTV के माध्यम से आप प्लान की वैधता तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। JioCinema पर लेटेस्ट मूवी देख सकते हैं। प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देता है। यहां पर लेकिन, कंपनी जियो प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं करती है। इस प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।