देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान की पेश करती है। आज के समय में सरकारी टेलीकॉम कंपनी को छोड़कर जियो सबसे किफायती प्रीपेड प्लान प्रदान करती है। अब जियो ने अपने 750 रुपये वाले प्लान की कीमत में कटौती की है। जी हां अब यह प्लान 750 रुपये के बजाय सिर्फ 749 रुपये में मिलेगा। हालांकि इस प्लान की कीमत में सिर्फ 1 रुपये की कटौती की गई है, लेकिन फायदों में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यहां जियो के इस प्लान की तुलना मार्केट में मौजूद बीएसएनल और एयरटेल जैसी कंपनियों से भी करके बता रहे हैं कि कौन सी कंपनी किस बजट में क्या पेशकश करती है।
Jio का 749 रुपये वाला प्लान:
Jio के 749 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps तक कम हो जाती है।
BSNL का 797 रुपये वाला प्लान:
BSNL के 797 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। इसमें डेली 100 SMS मिलते हैं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 80 Kbps तक घट जाती है। हालांकि इस प्लान में सभी फ्रीबीज सिर्फ 60 दिनों के लिए ही हैं।
Airtel का 719 रुपये वाला प्लान:
Airtel के 719 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा आता है। वैधता की बात करें तो यह प्लान 84 दिनों तक चलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Xstream मोबाइल पैक, Apollo 24|7 सर्किल, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री Hellotunes और फ्री Wynk Music शामिल है।