ज्यादातर लोग लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स को एक्टिवेट कराना पसंद करते हैं, जिसमें उन्हें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली डाटा जैसे समान्य बेनेफिट्स एक रीचार्ज के बाद लम्बे समय तक प्राप्त होते रहें। हालांकि, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में की गई बढ़ोतरी के बाद यूज़र्स लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ आने वाले सस्ते रीचार्ज प्लान की तलाश में हैं। लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी की बात करें, तो 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स 365 दिन तक की वैलिडिटी से ज्यादा पॉपुलर हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Jio, Airtel और Vi के सस्ते 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं।
Jio
जियो कंपनी 666 रुपये के
रीचार्ज में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डाटा प्लान की सुविधा प्रदान करती है। यह प्लान ग्राहकों को रोज़ाना 1.5 जीबी डाटा की सुविधा प्रदान करता है। वहीं, यदि आप डेली 2 जीबी डाटा वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो आप 719 रुपये का
प्लान ले सकते हैं। डाटा के अलावा, यह दोनों प्लान अनलिमिटिड कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स प्रदान करते हैं।
Airtel
जियो की तुलना में एयरटेल कंपनी महंगे रीचार्ज प्लान लेकर आती है। एयरटेल नेटवर्क ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा वाले
प्लान के लिए 719 रुपये का प्लान एक्टिवेट कराना होगा। इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स भी शामिल है। डेली 2 जीबी डाटा वाले
प्लान के लिए आपको 839 रुपये का प्लान लेना होगा, जिसमें कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स के साथ Xstream Mobile Pack प्राप्त होता है।
VI
वोडाफोन आइडिया कंपनी के रीचार्ज प्लान हूबहू एयरटेल कंपनी के समान है। वीआई ग्राहकों को भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान के लिए 719 रुपये का
प्लान एक्टिवेट कराना होगा। इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स भी शामिल है। वहीं, डेली 2 जीबी डाटा प्लान के लिए 839 रुपये का
प्लान लेना होगा, जिसमें कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स शामिल हैं।
वीआई कंपनी इस प्लान में अन्य बेनेफिट्स के तहत “Weekend Roll Over” और “Binge All Night” की भी सुविधा देती है।