टेलीकॉम कपनी आइडिया सेल्युलर ने शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट रेट में कटौती का ऐलान किया। ये कटौती 4जी, 3जी और 2जी इंटरनेट डेटा पर की गई हैं। नई दरें देशभर के सभी सर्किलों में शुक्रवार से लागू हो जाएंगी।
कंपनी ने मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे किफायती प्रोडक्ट के जरिए इंटरनेट का लाभ हर शख्स को मिले। उम्मीद है कि इससे एक नेट क्रांति देखने को मिलेगी और इसका असर देश के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा।"
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "अब आइडिया यूज़र को 1 जीबी से कम के डेटा पैक में 45 फीसदी तक ज्यादा डेटा मिलेगा। आइडिया 8 से लेकर 225 रुपये के रेंज में 4जी, 3जी और 2जी डेटा पैक बेचती है।"
कंपनी ने बताया है कि पहले 19 रुपये के कूपन में 3 दिनों के लिए 75 एमबी 2जी डेटा मिलता था। नई दरें लागू हो जाने के बाद 110 एमबी डेटा मिलेगा। ऐसा ही 4जी/ 3G डेटा पैक के साथ भी है। 22 रुपये का डेटा पैक खरीदने पर पहले 3 दिन के लिए 65 एमबी डेटा मिलता था, अब 90 एमबी डेटा मिलेगा, यानी 38 फीसदी ज्यादा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।