चेन्नई सर्किल में लैंडलाइन कॉल्स को एक सप्ताह के लिए मुफ्त कर दिया गया है। साथ ही ऐसे टेलीफोन जिनके बकाया का भुगतान नहीं हुआ है उनके कनेक्शन 15 दिन तक काटे नहीं जाएंगे। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चेन्नई में करीब एक सदी की सबसे जबर्दस्त बारिश हो रही है।
प्रसाद ने कहा, ‘‘चेन्नई सर्किल में लैंडलाइन कॉल्स एक सप्ताह के लिए मुफ्त होंगी। जिन फोन का बकाया नहीं चुकाया गया है उन्हें 15 दिन तक काटा नहीं जाएगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कहा है कि वह अन्य बीएसएनएल मोबाइल फोन पर मुफ्त स्थानीय और एसटीडी कॉल्स की सुविधा देगी। साथ ही वह अपने प्रीपेड ग्राहकों को सात दिन के लिए 100 एमबी डेटा मुफ्त देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: