• होम
  • टेलीकॉम
  • फ़ीचर
  • सस्ते और फायदेमंद प्रीपेड प्लान, वो भी इंटरनेट और अनलिमिटेड फोन कॉल के साथ...

सस्ते और फायदेमंद प्रीपेड प्लान, वो भी इंटरनेट और अनलिमिटेड फोन कॉल के साथ...

भले ही रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां कोई भी प्लान निकालें। लेकिन आप अपनी सुविधा और ज़रूरत के हिसाब से से ही किसी रीचार्ज प्लान को चुनते हैं।

सस्ते और फायदेमंद प्रीपेड प्लान, वो भी इंटरनेट और अनलिमिटेड फोन कॉल के साथ...
ख़ास बातें
  • अपने-अपने नेटवर्क से ग्राहकों को जोड़ने को लेकर मारमारी है
  • टेलीकॉम कंपनियां हर दूसरे दिन नए प्लान के साथ आ रही हैं
  • इनमें से कुछ बेहद ही कारगर रीचार्ज पैक हैं और सस्ते भी
विज्ञापन
चाहे कोई भी चीज कितनी भी लुभावनी हो, आप तब ही उससे खरीदते हैं जब वह आपके बजट में फिट बैठता हो, या फिर ज़रूरत होने पर। यह नियम कुछ हद तक टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जा रहे रीचार्ज प्लान पर भी लागू होता है। भले ही रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां कोई भी प्लान निकालें। लेकिन आप अपनी सुविधा और ज़रूरत के हिसाब से से ही किसी रीचार्ज प्लान को चुनते हैं।

इन दिनों अपने-अपने नेटवर्क से ग्राहकों को जोड़ने को लेकर गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। ग्राहक को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां हर दूसरे दिन नए प्लान के साथ आ रही हैं। इनमें से कुछ बेहद ही कारगर रीचार्ज पैक हैं और सस्ते भी। वैसे, सिम कार्ड में ग्राहकों के पास प्रीपेड और पोस्टपेड पैक की सुविधा होती है। कंपनियां दोनों किस्म के ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान भी मुहैया कराती है। हमने आपकी सुविधा के लिए ऐसे ही चुनिंदा प्रीपेड प्लान ढूंढ निकाले हैं जो सस्ते होने के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ आते हैं। इनमें से सबसे फायदेमंद और सस्ता प्लान कौन सा है? आप आगे पढ़ कर खुद ही जान लें।
 

रिलायंस जियो का 149 रुपये प्रीपेड प्लान

149 रुपये वाला यह प्रीपेड अनलिमिटेड कॉल और डेटा की सुविधा के साथ आता है। आप किसी भी नेटवर्क पर असीमित फोन कॉल कर पाएंगे। पहले इस प्लान में सिर्फ 2 जीबी डेटा दिया जाता था। लेकिन अब यह भी अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। अब भी ग्राहकों को 2 जीबी 4जी डेटा ही दिया जाएगा। लेकिन अब यूज़र निर्धारित 4जी डेटा खत्म हो जाने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड में डेटा इस्तेमाल करते रहेंगे। इस प्लान के साथ आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। पैक में आपको 300 एसएमएस मुफ्त भी मिलेंगे।
 

एयरटेल का 149 और 199 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास भी ऐसी ही सुविधा वाला 199 रुपये का प्रीपेड प्लान है। लेकिन यह रिलायंस जियो के प्लान की तरह फायदेमंद नहीं है। इस रीचार्ज पैक में आपको सभी नेटवर्क पर असीमित फोन कॉल की सुविधा मिलेगी। वैधता 28 दिनों की है और इस्तेमाल करने के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा। वैसे, एयरटेल के पास एक प्लान 149 रुपये वाला भी है। यह भी असीमित फोन कॉल की सुविधा के साथ आता है, लेकिन सिर्फ एयरटेल नेटवर्क पर। 28 दिनों वाले इस पैक में आपको 2 जीबी डेटा भी मिलेगा।
 

आइडिया का 198 रुपये वाला प्लान

आइडिया भी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है, वो भी सभी नेटवर्क पर। इस रीचार्ज पैक की कीमत 198 रुपये है। इसके साथ 28 दिन की वैधता वाले प्लान में 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। पहले कंपनी 147 रुपये में आइडिया नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देती है। और यह 2 जीबी के साथ आता था। लेकिन अब इस रीचार्ज प्लान से असीमित फोन कॉल की सुविधा हटा दी गई है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Reliance Jio, Vodafone, Idea, Telecom Plan, Airtel
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno Spark 20 Pro 5G आया FCC और TDRA पर नजर, 8GB RAM, 4900mAh के साथ देगा दस्तक
  2. Realme Narzo 70x 5G के साथ Narzo 70 5G भी होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, Dimensity 7050 SoC से होगा लैस
  3. Nothing Phone (3) लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, 2024 की दूसरी तिमाही में दे सकता दस्तक!
  4. Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी Narzo 70 5G, प्राइस रेंज का खुलासा
  5. Vivo Y38 5G फोन 6,000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च! मिले दो सर्टिफिकेशन्स
  6. Teclast T65 Max: 10,000mAh बैटरी और 13-इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Tinder 'Share My Date': अब डेट की डिटेल्स दोस्तों और परिवार के साथ करें शेयर, ऐसे काम करता है नया फीचर
  8. Zomato से ऑर्डर करना पड़ेगा और महंगा, प्लेटफॉर्म फीस में 25% इजाफा, इस स्पेशल डिलीवरी सर्विस को भी किया बंद
  9. TCS में वर्क फ्रॉम होम वाले वर्कर्स को नहीं मिलेगी वेरिएबल पे!
  10. Xiaomi Smart Band 9 आया कई सर्टिफिकेशन पर नजर, ग्लोबल स्तर पर जल्द होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »