अगर आप 50-60 रुपये के बजट में कोई प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों और एक सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी के प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। जी हां BSNL का 49 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डाटा और कॉलिंग दोनों के लाभ देता है, यहां इन प्लान की तुलना Airtel, Jio और Vodafone Idea से करके बता रहे हैं। जी हां इन छोटे रिचार्ज से आप अपने प्लान के खत्म होने पर इंटरनेट का लाभ भी ले सकते हैं और कॉलिंग तक कर सकते हैं।
BSNL का 49 रुपये वाला प्लान: BSNL के 49 रुपये वाले प्लान में कुल 1GB डाटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 20 दिनों तक चलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में वॉयस कॉलिंग के लिए 100 मिनट्स मिलते हैं। हालांकि इसमें अलग से फ्री वॉयस कॉलिंग या फ्री एसएमएस नहीं मिलते हैं।
Airtel का 58 रुपये वाला प्लान: Airtel के 58 रुपये वाले प्लान में कुल 3GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो यह प्लान मौजूदा प्लान की वैधता के साथ चलता है। आपको बता दें कि इस प्लान में कोई फ्री वॉयस कॉलिंग या फ्री एसएमएस नहीं मिलते हैं।
Jio का 50 रुपये वाला प्लान: Jio के 50 रुपये वाले प्लान में कोई डाटा नहीं मिलता है। हालांकि इस प्लान में 39.37 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है। मगर इस प्लान में कोई वैधता नहीं होती है।
Vodafone Idea का 49 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 49 रुपये वाले प्लान में कुल 100MB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 10 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में कॉल के लिए 2.5 पैसे/सेकेंड चार्ज लगता है।
अगर इन सभी प्लान की बात की जाए तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अन्य टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea के प्रीपेड प्लान पर भारी बैठती है, क्योंकि इसमें डाटा के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें