भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWi-Fi) सर्विस की एडवांस टेस्टिंग कर रही है। इस सर्विस के आ जाने के बाद यह सरकारी कंपनी WhatsApp और Facebook Messenger जैसे ऐप को मजबूत चुनौती देगी। इन प्लेटफॉर्म पर वाई-फाई या मोबाइल डेटा इस्तेमाल करके वॉयस कॉल करना संभव होता है। जानकारी मिली है कि टेलीकॉम कंपनी फिलहाल अपनी वॉयस ओवर वाई-फाई सेवा की टेस्टिंग चुनिंदा सर्कल में कर रही है। कंपनी का लक्ष्य टियर 2 और टियर 3 शहरों में वॉयस कॉलिंग सपोर्ट देना है। खासकर उन इलाकों में जहां सेल्युलर नेटवर्क सीमित है। ऐसा नहीं है कि BSNL अकेली टेलीकॉम कंपनी है जो वॉयस ओवर वाई-फाई सेवा की टेस्टिंग कर रही है। Bharti Airtel और Reliance Jio द्वारा भी इसकी एडवांस टेस्टिंग की जानकारी सामने आ चुकी है।
VoWi-Fi सेवा की मदद से BSNL यूजर्स बिना मोबाइल सिगनल भी वॉयस कॉल सपोर्ट पाएंगे। आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनी इस सेवा को हर सर्कल में उपलब्ध करा देगी। शुरुआत में यह सेवा उन इलाकों तक ही सीमित होगी जहां मोबाइल नेटवर्क दुरुस्त नहीं है। Hindu Business Line ने यह जानकारी
अपनी रिपोर्ट में मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से दी है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि वीओवाई-फाई सेवा पेश करने के साथ ही BSNL और मजबूती से WhatsApp व Facebook Messenger जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म को चुनौती देगी। इन प्लेटफॉर्म पर सेल्युलर नेटवर्क की जगह इंटरनेट के ज़रिए वॉयस कॉल करने की सुविधा मिलती है। Truecaller ने भी हाल ही में भारत में अपनी वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सेवा का आगाज़ किया था।
बीते साल Reliance Jio द्वारा अपनी VoWi-Fi सेवा की टेस्टिंग करने की खबर मिली थी। पता चला था कि कंपनी आंध्र प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के इलाकों में इसकी टेस्टिंग कर रही है। स्क्रीनशॉट से पता चला था कि शुरुआत में यह सेवा जियो टू जियो कम्युनिकेशन्स के लिए उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।