BSNL Diwali Bonanza ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है।
Photo Credit: BSNL
BSNL सिर्फ 1 रुपये में 30 दिनों की वैधता दे रही है।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने फेस्टिव सीजन के मौके पर बीते महीने अपने ग्राहकों में विस्तार करने के लिए BSNL Diwali Bonanza ऑफर पेश किया था और अब यह ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है। अगर आपने अभी तक सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी के इस फेस्टिव ऑफर का लाभ नहीं उठाया है तो जल्द से जल्द रिचार्ज कर सकते हैं और महज 1 रुपये में पूरे महीने फायदे ही फायदे पा सकते हैं। आइए BSNL Diwali Bonanza ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL सिर्फ 1 रुपये में महीने भर इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और वैधता का लाभ प्रदान कर रहा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का लाभ सिर्फ नए यूजर्स ही उठा सकते हैं। यानि कि अगर आप पहली बार बीएसएनएल से जुड़ने जा रहे हैं तो यह प्लान आपका हो सकता है और 1 रुपये में महीने भर तक फायदे मिल सकते हैं। यह ऑफर 15 अक्टूबर, 2025 से शुरू हुआ था और 15 नवंबर, 2025 तक जारी रहेगा।
BSNL के 1 रुपये वाले इस प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड इंटरनेट मिल रहा है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिल रही है। यह प्लान रोजाना 100 SMS भी प्रदान कर रहा है। वहीं वैधता की बात की जाए तो कंपनी इस प्लान के साथ पूरे 30 दिन की वैधता प्रदान कर रही है। साथ ही साथ इस प्लान के साथ जो सिम मिलेगी वो बिलकुल फ्री होगी। यानी कि सिर्फ 1 रुपये देकर आपको ये सभी फायदे मिलेंगे और कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। सिर्फ आपको इस प्लान का लाभ लेने के लिए नया ग्राहक होना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन