भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कथित रूप से भारत के सभी सर्कल में फाइबर (FTTH) ब्रॉडबैंड प्लान्स में संशोधन का ऐलान किया है। इसमें 500GB CUL (Rs. 777 Plan), Super Star 300 (Rs. 779 Plan), 600GB CUL (Rs. 849 Plan), Super Star 500 (Rs. 949 Plan), 750GB CUL (Rs. 1,277 Plan) और अन्य प्लान्स शामिल हैं, जो कि पूरे भारत में भारत फाइबर सर्विस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं। कुछ प्लान्स के नाम बदल दिए गए हैं, तो कुछ प्लान के बेनेफिट्स में बदलाव किया गया है। टेलीकॉम कंपनी द्वारा किया गया यह बदलाव 1 मार्च से लागू हो सकता है।
Kerala Telecom द्वारा सबसे पहले इस ऐलान की
जानकारी सार्वजनिक की गई, जिसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि BSNL ने अपने 500GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान के नाम को बदलकर Fibre TB कर दिया है। इस प्लान में 100Mbps की डाउनलोड स्पीड में 1,000 जीबी हाई-स्पीड डेटा मुहैया कराया जाएगा। मौजूदा समय में इस प्लान के अंतर्गत 100Mbps की डाउनलोड स्पीड में 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद डाउनलोड स्पीड घटकर 5Mbps हो जाती है। भले ही प्लान में हाई-स्पीड डेटा बेनेफिट की सीमा को बढ़ा दिया गया हो, लेकिन प्लान की कीमत अभी भी 777 रुपये ही रहेगी। ठीक इसी तरह Super Star 300 प्लान की कीमत 779 रुपये प्रति महीना है। बताया जा रहा है कि इस प्लान का नाम Super Star-1 कर दिया जाएगा। नए प्लान के तहत आपको 100Mbps की डाउनलोड स्पीड में 1,000 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिसमें फिलहाल आपको अभी 300 जीबी डेटा बेनेफिट मिल रहा है।
600GB CUL प्लान का नाम कथित रूप से Fibre Value Plus किया जाएगा और इसमें 1,500 जीबी डेटा 150Mbps स्पीड पर प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में, इसमें 600 जीबी डेटा 100Mbps की स्पीड पर प्राप्त होता है। FUP के बाद स्पीड घटकर 10Mbps हो जाएगा। इस प्लान की कीमत भी 849 रुपये प्रति महीना ज़ारी रहने वाली है। Super Star 500 प्लान की बात करें, तो इसका नाम कथित रूप से Super Star-2 किया जाने वाला है। इसमें 2,000जीबी डेटा 150Mbps की स्पीड पर प्राप्त होगा। मौजूदा समय में इस प्लान के तहत 100Mbps की स्पीड में 500 जीबी डेटा मिलता है। इसकी कीमत 949 रुपये प्रति महीना ही रहेगी।
रिपोर्ट बताती है कि 750GB CULभारत फाइबर प्लान का नाम बदलकर Fibre Premium Plus कर दिया जाएगा। नाम बदलने के अलावा, इस प्लान में कुछ नहीं बदलने वाला, इसमें आपको 200Mbps की स्पीड पर 3,300GB डेटा मिलेगा जिसकी कीमत 1,277 रुपये प्रति महीना ही होगी। FUP सीमा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 15Mbps हो जाएगी।
नया Fiber Silver प्लान 33GB CUL की जगह लेगा और इसके तहत 300Mbps की स्पीड पर 4,500GB डेटा प्राप्त होगा। इस प्लान की कीमत 1,999 रुपये प्रति महीना होगी। वर्तमान में 33GB CUL प्लान इसी कीमत में मिलता है, लेकिन फिलहाल इसमें 200Mbps की स्पीड पर 4,000GB डेटा प्राप्त होता है। ठीक इसी तरह Fibre Silver Plus प्लान 40GB CUL की जगह लेगा, जिसकी कीमत 2,499 रुपये प्रति महीना है। इस प्लान में आपको 300Mbps की स्पीड पर 5,000GB डेटा प्राप्त होगा। FUP सीमा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 30Mbps हो जाएगी।
इसी तरह भारत के कई सर्किलों में उपलब्ध सभी भारत फाइबर प्लान्स में डेटा बेनेफिट, स्पीड और मार्केटिंग नामों में बदलाव देखे जा सकेंगे। उदाहरण के लिए सबसे प्रीमियम प्लान को Fibre Platinum कहा जाएगा और जिसमें 300Mbps की स्पीड में 21,000GB तक डेटा प्राप्त होगा। इसकी कीमत 170 GB CUL प्लान के समान ही होगी, जो कि 16,99 रुपये प्रति महीना है। FUP सीमा खत्म हो जाने के बाद इसकी स्पीड 70 Mbps हो जाएगी। वर्तमान में 170 GB CUL प्लान में रोज़ाना 170 जीबी डेटा प्राप्त होता है। जैसे कि हमने बताया यह सभी बदलाव 1 मार्च से लागू होने जा रहे हैं। यह अंडमान निकोबार को छोड़कर सभी सर्कल में मान्य होंगे।