BSNL अपने 599 रुपये के रीचार्ज प्लान में सब्सक्राइबर्स को डेली 5 जीबी डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट प्रदान करती है। वहीं, इस प्लान की वैधता पूरे 84 दिन तक की है। यदि आप Jio, Airtel व Vodafone जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों के तीन महीने यानी 84 दिन वैधता वाले प्लान्स पर नज़र डालें, तो ज्यादातर प्लान्स की कीमत 599 से 795 रुपये तक जाती है, जिसमें आपको 1.5 जीबी या फिर ज्यादा से ज्यादा 2 जीबी डेटा प्राप्त होता है। लेकिन यदि आप बीएसएनएल के STV599 प्लान का रूख करते हैं, तो आपको 84 दिन तक के लिए 1.5 जीबी नहीं... 2 जीबी नहीं बल्कि रोज़ाना 5 जीबी डेटा प्राप्त होगा। इसके अलावा भी इस प्लान में कई अन्य बेनेफिट्स शामिल हैं।
BSNL के इस 599 रुपये के रीचार्ज प्लान
बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 5 जीबी डेटा मिलता है, जिसका मतलब है कि पूरे 84 दिन के लिए आपको इस पैक में 420 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी गई है।
बीएसएनल की तुलना में बाकि नेटवर्क की बात करें, तो Jio में 84 दिन तक के लिए दो प्लान काफी लोकप्रिय हैं एक 555 रुपये का प्लान जिसमें 1.5 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है, जबकि 599 रुपये के प्लान में डेली 2 जीबी डेटा प्राप्त होता है। Airtel में 598 रुपये में 84 दिन तक के लिए डेली 1.5 जीबी डेटा जबकि 2 जीबी डेटा के लिए इसमें आपको 698 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। Vi की बात करें, तो 599 रुपये के रीचार्ज पर डेली 1.5 जीबी डेटा जबकि यहां 699 रुपये के रीचार्ज पर 84 दिन तक के लिए वीकेंड डेटा रोलओवर+डबल डेटा 2 जीबी + 2 जीबी 4 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा Vi में 795 रुपये के प्लान में 2 जीबी डेटा मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।