भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए अपना कॉम्बो 18 प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान पहले से ही कई अन्य सर्कल में उपलब्ध था और अब तमिलनाडु सर्कल के ग्राहक भी इसका लाभ उठा सकते हैं। बीएसएनएल के कॉम्बो 18 प्लान मे यूज़र्स को डेली हाई स्पीड 1.8 जीबी डेटा मिलता है। यह प्लान यूज़र्स को पूरे भारत में बीएसएनएल और गैर-बीएसएनएल नंबरों पर 250 मिनट तक मुफ्त कॉल करने का फायदा भी देता है। BSNL Combo 18 प्लान की कुल वैधता दो दिनों की है।
बीएसएनएल तमिलनाडु ने तमिलनाडु सर्कल में नए कॉम्बो 18 प्लान के आगमन की घोषणा
ट्विटर के जरिए की है। जैसा कि बताया गया है कि यह प्लान दो दिनों की वैधता के साथ आता है और हर दिन 1.8 जीबी डेटा देता है। इसके अलावा BSNL से BSNL और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इसमें मुफ्त 250 मिनट भी मिलते हैं। डेली डेटा खत्म होने के बाद, ग्राहक 80Kbps की स्पीड के साथ मुफ्त इंटरनेट चला सकते हैं। तमिलनाडु के अलावा कॉम्बो 18 प्लान छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, चेन्नई, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड में भी उपलब्ध है।
टेलीकॉम ऑपरेटर तमिलनाडु सर्कल में कई बदलावों की घोषणा कर रहा है। उदाहरण के लिए कंपनी ने हाल ही में अपने वसंतम गोल्ड पीवी 96 प्रीपेड प्लान की वैधता 90 दिनों से घटाकर सिर्फ 60 दिन कर दी है। लाभ समान रहते हैं यानी इसमें प्रति दिन किसी भी नेटवर्क पर 250 मिनट की मुफ्त वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस शामिल हैं। हालांकि ये लाभ केवल 21 दिनों तक दिए जाते हैं, जिसके बाद ग्राहक केवल मुफ्त में इनकमिंग कॉल ले सकते हैं। 21 दिनों के बाद आउटगोइंग लोकल नंबर पर 1 रुपये प्रति मिनट और STD कॉल 1.30 रुपये प्रति मिनट की दर से होती है। लोकल एसएमएस के लिए 0.80 रुपये प्रति एसएमएस और राष्ट्रीय एसएमएस के लिए शुल्क 1.20 प्रति मैसेज है। इस पैक के साथ कोई डेटा लाभ नहीं मिलता है। डेटा के लिए यूज़र को 25 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होता है।