प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा से BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। इस नेटवर्क के जरिए देशभर में 98,000 साइट्स पर कवरेज मिलेगा और भविष्य में इसे 5G में अपग्रेड किया जा सकेगा।
Photo Credit: BSNL
BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी है
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पहले से अक्सर कमजोर नेटवर्क के कारण चर्चा में रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय ऑपरेटर ने मार्केट में अच्छी प्रतिस्पर्धा लड़ी है। हालिया महीनों में राज्य सरकार के अधीन टीलकॉम कंपनी ने अपना 4G नेटवर्क स्थापित करने पर काम किया है और अब शनिवार, 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के झारसुगुड़ा से BSNL के इस स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन करने वाले हैं। इस सर्विस के साथ देशभर में लगभग 98,000 जगहों पर एक साथ 4G स्टैक लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश का हर कोना इस नेटवर्क से कनेक्ट होगा। BSNL इसके जरिए सबसे सस्ती दरों और सबसे सुरक्षित नेटवर्क सेवाएं प्रदान करने का दावा कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि BSNL के 4G टावर और रेडियो ट्रांसिवर्स (BTS) पहले ही देशभर में 2.2 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी शेयर किया BSNL का यह नेटवर्क पूरी तरह क्लाउड-आधारित और सॉफ्टवेयर-ड्रिवन होगा, जिससे भविष्य में इसे किसी भी तरह के नेटवर्क अपग्रेड, जैसे 5G में अपग्रेड करना आसान होगा। सिंधिया ने कहा कि सरकार ने 100 फीसदी 4G नेटवर्क कवरेज हासिल कर लिया है और जल्द ही पूरे देश में 5G नेटवर्क भी लॉन्च किया जाएगा।
A historic leap in Bharat's telecom journey… 🇮🇳
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 26, 2025
Tomorrow, on the occasion of 25 Years of BSNL, PM Shri @narendramodi ji will unveil two landmark initiatives shaping India's digital future:
✅ Nationwide rollout of BSNL's indigenously developed 4G stack across 98,000 sites
✅… pic.twitter.com/qHxunzyFX5
डिजिटल भारत निधि (Digital Bharat Nidhi) के जरिए BSNL की 4G नेटवर्क सर्विस दूरदराज के इलाकों में भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मिशन मोड में लगभग 29 से 30 हजार गांवों को कनेक्टिविटी दी जाएगी। यह पहल डिजिटल भारत के लक्ष्य को और मजबूती देती है। भारत का टेलीकॉम क्षेत्र अब कथित तौर पर 120 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सर्विस दे रहा है, जिसमें 94.4 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शन शामिल हैं।
BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी है, जिसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) और तेजस नेटवर्क्स के सहयोग से डेवलप किया गया है। तेजस नेटवर्क्स के साथ साझेदारी में, BSNL ने 5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) इक्विपमेंट की आपूर्ति के लिए 7,492 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। हालांकि, 5G नेटवर्क की शुरुआत 4G नेटवर्क की स्टेबिलिटी और क्वालिटी सुनिश्चित होने के बाद की जाएगी।
यह 27 सितंबर 2025 को ओडिशा के झारसुगुड़ा से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
यह नेटवर्क देशभर में लगभग 98,000 साइट्स पर एक साथ उपलब्ध होगा।
हां, यह पूरी तरह क्लाउड-आधारित और सॉफ्टवेयर-ड्रिवन है, जिससे भविष्य में इसे 5G में अपग्रेड करना आसान होगा।
डिजिटल भारत निधि (Digital Bharat Nidhi) के जरिए लगभग 29-30 हजार गांवों को नेटवर्क कवरेज मिलेगा।
इसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) और तेजस नेटवर्क्स ने मिलकर डेवलप किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन