Blinkit-Airtel SIM: 10 मिनट में सिम डिलीवरी पर सरकारी रोक, KYC पर Airtel से सवाल

Blinkit और Airtel ने मिलकर 15 अप्रैल से Airtel SIM कार्ड की क्विक होम डिलीवरी सर्विस शुरू की थी।

Blinkit-Airtel SIM: 10 मिनट में सिम डिलीवरी पर सरकारी रोक, KYC पर Airtel से सवाल

Photo Credit: iStock/Olekciimach

Airtel की सिम होम डिलीवरी सर्विस पर दूरसंचार विभाग ने फिलहाल रोक लगा दी है।

ख़ास बातें
  • सिम होम डिलीवरी सर्विस पर दूरसंचार विभाग ने फिलहाल रोक लगा दी है।
  • Airtel की 'नो योर कस्टमर (KYC)' प्रक्रिया पर DoT ने किया सवाल।
  • केवाईसी प्रक्रिया के बाद SIM एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन का समय होता है।
विज्ञापन
Airtel की सिम होम डिलीवरी सर्विस पर दूरसंचार विभाग ने फिलहाल रोक लगा दी है। किराना सामान की क्विक होम डिलीवरी सर्विस उपलब्ध करवाने वाले प्लेटफॉर्म Blinkit से अब Airtel SIM कार्ड नहीं मंगवाया जा सकेगा। टेलीकम्युनिकेशंस डिपार्टमेंट ने इस पर रोक लगा दी है और Airtel की 'नो योर कस्टमर (KYC)' प्रक्रिया पर इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं। आपको बता दें कि Zomato के स्वामित्व वाले Blinkit और Airtel ने मिलकर 15 अप्रैल से Airtel SIM कार्ड की क्विक होम डिलीवरी सर्विस शुरू की थी। कुछ चुनिंदा मार्केट्स में यह सर्विस शुरू की गई थी जिस पर अब दूरसंचार विभाग ने रोक लगवा दी है। 

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने Airtel को एक मैसेज भेजकर इस बात पर जोर डाला है कि ग्राहकों के लिए मौजूदा स्व-केवाईसी (self-KYC) मानदंडों का बिना किसी अपवाद के पालन किया जाना चाहिए। यानी KYC प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं चलेगा। FE की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में एयरटेल को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था। वहीं, Blinkit के एक अधिकारी ने पब्लिकेशन को बताया कि सर्विस को केवल कुछ समय के लिए रोका गया है, बंद नहीं किया गया है। उचित जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद इसे जारी रखा जाएगा।

DoT ने 2024 में नए सिम कार्ड या रिप्लेसमेंट सिम कार्ड जारी करने के लिए निर्देश जारी किए थे। इनमें कागज रहित प्रक्रिया और ग्राहकों के लिए स्वयं केवाईसी प्रक्रिया का भी प्रावधान शामिल था। सिम कार्ड डिलीवरी सर्विस पर रोक की जहां तक बात है, Blinkit के ज़रिए पहले से जो सिम कार्ड बेचे जा चुके हैं उनका क्या होगा, अभी इस पर कोई भी बात साफ नहीं है। टेलीकॉम एक्सपर्ट्स की मानें तो संभावना है कि ये सिम कार्ड एक्टिवेशन की प्रक्रिया में होंगे क्योंकि टेलीकॉम कंपनी की तरफ से डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन अभी प्रक्रिया में होगी। 

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से टेलीकॉम कंपनियां सिम कार्ड्स के लिए होम डिलीवरी सर्विस दे रही हैं। कंपनी की ऐप या वेबसाइट से कस्टमर घर बैठे 9 सिम कार्ड तक मंगवा सकता है। सिम कार्ड के लिए आवेदन देकर कस्टमर को डिजिटल या ई-केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होता है जो कस्टमर की पहचान सुनिश्चित करता है। इसमें कस्टमर के बायोमीट्रिक्स की वैरिफिकेशन की जाती है जिसमें आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी शामिल होते हैं। Blinkit जब कोई सिम कार्ड डिलीवर करता है तो ग्राहक के पास केवाईसी प्रक्रिया के बाद इसे एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन का समय होता है। दूरसंचार विभाग ने केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने से पहले सिम कार्ड की डिलीवरी पर आपत्ति जताई है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 Pro Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  2. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  3. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  4. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  5. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  6. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  8. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  9. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  10. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »