भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कुछ नए पोस्टपेड फैमिली प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमत 599 रुपये, 799 रुपये और 998 रुपये है। 599 रुपये का प्लान व्यक्तिगत पोस्टपेड प्लान है, जबकि अन्य दो एयरटेल ब्लैक प्लान हैं, जो DTH और ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ आते हैं और साथ ही अतिरिक्त ऐड-ऑन सिम का फायदा भी देते हैं। इनमें OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन और साथ ही कॉलिंग, SMS और डेटा जैसे फायदे भी मिलते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Airtel ने अपनी वेबसाइट पर 599 रुपये, 799 रुपये और 998 रुपये के तीनों पोस्टपेड प्लान को
लिस्ट कर दिया है। नए प्लान कई बेनिफिट्स से लैस आते हैं। शुरुआत 599 रुपये के पोस्टपेड प्लान से करते हैं, जो एयरटेल यूजर्स को डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ कुल 75GB डेटा प्रति माह देगा। इसके अलावा प्रति माह इसमें 100 फ्री SMS, अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान में नियमित कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक फ्री ऐड-ऑन कनेक्शन भी लिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, फ्री हैंडसेट प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा।
अगला 799 रुपये Airtel Black प्लान है, जो नियमित कनेक्शन के साथ एक ऐड-ऑन कनेक्शन का ऑप्शन देता है। इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ कुल 105GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को Amazon Prime Video, Disney Plus Hotstar और Airtel Xtreme ऐप समेत 12 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में 260 रुपये कीमत के TV चैनल्स का फायदा भी मिल रहा है।
आखिरी 998 रुपये का Airtel Black प्लान है, जो मोबाइल कनेक्शन के साथ-साथ ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन कनेक्शन का फायदा भी देता है। इस प्लान में एक नियमित और एक ऐड-ऑन कनेक्शन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 105GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड कॉल के साथ एक लैंडलाइन कनेक्शन और 40 Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी मिलेगा। इस प्लान में भी Amazon Prime Video, Disney Plus Hotstar और Airtel Xtreme ऐप का एक्सेस मिलता है।