Airtel कंपनी पिछले कुछ समय से अपने रीचार्ज प्लान में फेरबदल कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने सस्ते 49 रुपये के रीचार्ज प्लान को बंद करने की घोषणा की थी, जिसकी जगह अब कंपनी का 79 रुपये वाला लेगा। लेकिन केवल यह ही नहीं कंपनी ने हाल ही में अपने मौजूदा कुछ प्लान में एक्सट्रा डाटा और वैलिडिटी बेनेफिट्स भी प्रदान किए थे। इन्हीं में से एक सस्ते प्लान को आज हम आपके लिए ढूंढकर लेकर आए हैं, जिसमें आपको पहले के मुकाबले ज्यादा डाटा सुविधा प्राप्त होगी।
Airtel के इस
प्लान की कीमत 349 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। हालांकि, बात बेनेफिट्स की करें तो हाल ही में हुए बदलाव के बाद ग्राहकों को इस प्लान में डेली 2.5GB डाटा मुहैया कराया जाता है। जी हां, अब तक एयरटेल कंपनी अपने रीचार्ज पैक में 1 जीबी , 1.5 जीबी या फिर 2 जीबी तक डेली डाटा प्रदान करती थी, लेकिन जून में हुए इस बदलाव के बाद ग्राहकों को प्रतिदिन 500MB एक्स्ट्रा डाटा दिया जा रहा है। इस लिहाज़ से ग्राहकों को 28 दिन की वैधता के साथ कुल मिलाकर 70GB डाटा प्राप्त होगा।
डाटा क अलावा, इस प्लान के बेनेफिट पहले जैसे ही हैं जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा शामिल है। डाटा, कॉलिंग और एसएमएक के अलावा, एयरटेल के 349 रुपये के प्लान में ग्राहकों के इंटरटेनमेंट का भी इंतज़ाम किया गया है। इस प्लान में Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। हालांकि, यह मेंबरशिप केवल 28 दिन तक के लिए ही मान्य रहती है। इसके अलावा, इसमें Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes, Wynk Music Free, Free online courses, ₹100 cashback on FASTag जैसे बेनेफिट भी शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।