एयरटेल ने पिछले महीने ही डेटा की ज़्यादा ख़पत करने वाले ग्राहकों के लिए 999 रुपये वाला नया प्रीपेड लॉन्च किया था। और अब Airtel ने 799 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। इस नए प्लान की वैधता 28 दिनों की है और 799 रुपये में यूज़र कुल 84 जीबी 3जी/4जी डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी यूज़र को हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। अभी 799 रुपये का नया प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। माय एयरटेल ऐप या एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को रीचार्ज कराया जा सकता है।
पिछले महीने लॉन्च हुए 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर रोज 4 जीबी डेटा मिलता है।
999 रुपये वाले पैक की तरह ही नया 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ज़्यादा डेटा की जरूरत वाले ग्राहकों के लिए है। इस पैक में यूज़र को अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल फोन कॉल की सुविधा मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने नियम व शर्तों में स्पष्ट बताया है कि अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी एक सीमा के साथ आती है। हर दिन अधिकतम 250 मिनट मुफ्त कॉल मिनट मिलेंगे और हफ्ते में सीमा 1,000 मिनट की होगी। मुफ्त कॉल लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहक को एयरटेल से एयरटेल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 10 पैसे प्रति मिनट और अन्य नेटवर्क पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा।
799 रुपये वाले पैक को एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जरिए खरीदने पर ग्राहक ख़ास ऑफर के तहक 50 फीसदी कैशबैक का लाभ भी ले सकते हैं। इसके अलावा भी एयरटेल के 549 वाले प्रीपेड प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं 499 रुपये वाले प्लान में आपको 1.5 जीबी डेटा मिलता है। दोनों प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल ऑफर के साथ आते हैं।
Reliance Jio के पास भी कुछ ऐसा ही प्लान है। 999 रुपये के पैक में कंपनी 90 जीबी डेटा देती है। एयरटेल की तुलना में जियो डेटा तो कम देती है, लेकिन हर दिन हाई-स्पीड डेटा की खपत की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा पैक की वैधता 90 दिनों की है। इस तरह से ग्राहकों को औसतन हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है। वहीं, जियो का 509 रुपये वाला प्लान 112 जीबी डेटा के साथ आता है। 56 दिनों की वैधता वाले इस पैक में ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी 4जी डेटा दिया जाता है। अप्रैल में ट्रिपल ऐस प्लान के साथ 3 जीबी डेटा हर रोज ऑफर करने वाली बीएसएनएल पहली टेलीकॉम कंपनी थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।