भारत में जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने आज विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए किफायती इंटरनेशनल रोमिंग पैक पेश किया है। Airtel के नए पैक में 184 देशों तक पहुंच शामिल है और टैरिफ 133 रुपये प्रतिदिन से शुरू होते हैं। यह प्लान स्थानीय सिम की तुलना में भी उन्हें एक किफायती ऑप्शन बनाता है। इसके अलावा ये एडवांस डाटा बेनिफिट, इनफ्लाइट कनेक्टिविटी और 24x7 कॉन्टैक्ट सेंटर सपोर्ट प्रदान करते हैं। आइए Airtel के इस रोमिंग प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चीजों को आसान बनाते हुए
Airtel ने यह भी साफ किया है कि इन 184 देशों की यात्रा करने वाले ग्राहकों को अब कई ट्रैवल प्लेस के लिए कई पैक की मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ ट्रैवल अवधि चुनने की जरूरत है और दुनिया में कहीं भी कनेक्टिविटी का लाभ लिया जा सकता है। एक सिंगल पैक में इसे सबसे किफायती तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
एयरटेल के कस्टमर एक्सपीरियंस और मार्केटिंग के डायरेक्टर अमित त्रिपाठी कहा कि "एयरटेल के जरिए हमारा मिशन ग्राहकों की दिक्कतों का समाधान करना और ज्यादा सुविधा प्रदान करना है। हम किफायती और आसान इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च करते हुए खुश हैं जो दुनिया में कहीं भी यात्रा करने वाले ग्राहकों को बिना रुकावट रोमिंग पहुंच प्रदान करेगा। ये पैक बेहतर लाभों के साथ ज्यादा फायदे प्रदान करते हैं जो कई देशों में लोकल इन-कंट्री सिम की तुलना में किफायती हैं। नया पैक वास्तव में ग्राहकों के लिए हमारे मूल्य प्रस्ताव को फिर से परिभाषित करता है और उन्हें किफायती टैरिफ पर डाटा और वॉयस का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।''
नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक की खासियतें
किफायती पैक 133/दिन रुपये से शुरू होता है, जो उन्हें अधिकतर देश/स्थानीय सिमों की तुलना में ज्यादा किफायती बनाता है।
दुनिया में कहीं भी यात्रा करने के लिए एकमात्र प्लान है, एक ही पैक के साथ दुनिया भर में कहीं भी जाकर इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है।
बार-बार ट्रैवल करने वालों के लिए एक ऑटो रिन्यूअल फीचर जो कई बार पैक खरीदने की जरूरत को खत्म करता है। इसके अलावा Airtel Thanks ऐप के जरिए परेशानी मुक्त यात्रा मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।