देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने एयरसेल से आठ सर्किलों में एयरसेल से 3जी स्पेक्ट्रम खरीदेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारती तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, असम, पूर्वोत्तर, आंध्र प्रदेश तथा ओड़िशा में स्पेक्ट्रम प्राप्त करेगी।
एयरसेल ने सरकारी नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल किया था और वह इसे 20 सितंबर 2030 तक रखने की हकदार थी।
इस अधिग्रहण के साथ भारती एयरटेल पूरे देश में 4जी परिचालक बन जाएगी। जिन आठ सर्किल में कंपनी ने यह अधिग्रहण किया है उनमें चेन्नई समेत बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर-पूर्व, आंध्र प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं।
इसेस पहले प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ऐलान किया था कि कंपनी छह सर्किल में 4,428 करोड़ रुपये में वीडियोकॉन टेलीकॉम के स्पेक्ट्रम खरीदेगी। सरकार द्वारा दूरसंचार कंपनियों के बीच स्पेक्ट्रम व्यापार और साझेदारी की अनुमति दिए जाने के बाद यह एक बड़ा स्पेक्ट्रम सौदा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, "भारती एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ 4,428 करोड़ रुपये में 1,800 मेगाहट्र्ज बैंड में 2गुना5 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम का उपयोग अधिकार खरीदने के लिए निर्णायक समझौता किया है।"
छह सर्किल में शामिल हैं बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और गुजरात। इन सर्किल में स्पेक्ट्रम की वैधता अवधि 18 दिसंबर 2032 तक है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।