देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाकर रख दिया है, जिस वजह से प्रदेश की सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की स्थित बरकरार रखी है। ठीक उसी तरह टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने लो-इनकम यूज़र्स की मजबूरी व जरूरत को समझते हुए उनके लिए फ्री डाटा व कॉलिंग जैसे ऑफर्स पिछले साल की तरह इस साल फिर लेकर आई हैं। पिछले हफ्ते ही Reliance Jio ने अपने Jio Phone यूज़र्स के लिए हर महीने 300 मिनट फ्री आउटगोइंग कॉल व एक के साथ दूसरा रीचार्स फ्री जैसे ऑफर्स का ऐलान किया था। वहीं, अब Airtel ने अपने लो-इनकम यूज़र्स का ख्याल रखते हुए उनके लिए फ्री डाटा व कॉलिंग बेनेफिट का ऐलान किया है।
Airtel ने रविवार को अपने आधिकारिक
ट्विटर हैंडल के जरिए ऐलान किया कि कोरोना वायरस महामारी के प्रभावित अपने 55 मिलियन लो-इनकम ग्राहकों के लिए 49 रुपये वाला पैक फ्री में उपलब्ध कराएगी। आपको बता दें, एयरटेल के 49 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 100MB डाटा, 38.52 रुपये का टॉक-टाइम प्राप्त होता है। यही नहीं, इसके अलावा, कंपनी ने 79 रुपये के रीचार्ज के साथ डबल बेनेफिट देने का भी ऐलान किया है। बता दें, एयरटेल के 79 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 200MB डाटा, 128, Local/STD/LL @ 60P/min टॉकटाइम प्राप्त होता है।
जैसे कि हमने बताया एयरटेल से पहले जियो ने फ्री कॉलिंग व डबल रीचार्ज जैसे ऑफर पेश किए थे। Reliance Jio ने पिछले शुक्रवार को Jio Phone यूज़र्स के लिए हर महीने 300 मिनट फ्री आउटगोइंग कॉल का
ऐलान किया था। इसके अलावा, जियो ने Jio Phone यूज़र्स के लिए buy-one-get-one रीचार्ज सुविधा प्रदान की है, जिसमें एक जियो फोन रिचार्ज पर उसी कीमत का दूसरा रीचार्ज पैक मुफ्त प्राप्त होगा।
Reliance Jio ने अपने बयान में कहा था कि Jio Phone यूज़र्स के लिए हर महीने 300 मिनट फ्री आउटगोइंग की सुविधा सम्पूर्ण कोरोना वायरस महामारी काल तक प्रदान की जाएगी।