वर्क फ्रॉम होम हो या फिर स्टडी फ्रॉम होम... आज के वक्त में इंटरनेट हर इंसान की जरूरत बन गया है। ऐसे में कम से कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट किस पैक में उपलब्ध होगा, यह सवाल हर किसी के दिमाग में घूमता रहता है। आज हम आपको Airtel के उन बेस्ट पैक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको रोज़ाना 2 जीबी डेटा उपलब्ध होता है। एयरटेल अलग-अलग वैधता के कई प्लान्स लेकर आती है, जिसमें रोज़ाना 2 जीबी डेटा मिलता है। आइए एक नज़र डालते हैं इन सभी प्लान्स पर।
शुरुआत करते हैं सबसे किफायती
प्लान से, जो है 298 रुपये का। इस प्लान में आपको रोज़ाना 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज़ाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी प्राप्त होती है। यह सभी बेनेफिट आपको 28 दिन की वैधता के साथ प्राप्त होंगे। दूसरा प्लान 349 रुपये का है। इस प्लान में भी डेली 2 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ प्राप्त होता है। लेकिन इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग व रोज़ाना 100 फ्री SMS की सुविधा के साथ-साथ Amazon prime की सदस्यता भी 28 दिन तक के लिए मिलती है।
इस कड़ी में अगला रीचार्ज 449 रुपये का है, जिसमें आपको डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 फ्री SMS की सुविधा 56 दिनों की वैधता के साथ प्राप्त होती है।
599 रुपये के पैक के साथ डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 फ्री SMS बेनेफिट प्राप्त होते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ इस पैक में Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन 1 साल की वैधता के साथ मिलता है। हालांकि, इस प्लान की वैधता 56 दिन की ही है।
698 रुपये के पैक में डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 SMS बेनेफिट मिलते हैं, जिसकी वैधता 84 दिन तक की है।
लॉन्ग टर्म रीचार्ज प्लान की बात करें, तो यह 2498 रुपये वाला पैक है। इस पैक में आपको डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 SMS बेनेफिट मिलते हैं, जिसकी वैधता 365 दिन तक की है। इसके अलावा एक 2698 रुपये का प्लान भी है, जो कि यह सभी बेनेफिट 365 दिन की वैधता के साथ लेकर आता है। लेकिन इस प्लान में आपको 1 साल तक का Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।