इंडस्ट्री में प्रभुत्व वाली दूसरी कंपनियों से मिल रही प्रतिद्वंदिता के चलते, एयरसेल ने सोमवार को एक नया वॉयस टैरिफ़ लॉन्च किया। इस टैरिफ़ के तहत कॉल दर 20 पैसा प्रति मिनट हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपने अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान पर कैशबैक के लिए अमेज़न पे के जरिए रीचार्ज करने पर
अमेज़न के साथ साझेदारी की थी।एयरसेल 104 रुपये वाले वॉयस टैरिफ़ प्लान के तहत वॉयस कॉल के लिए 20 पैसा प्रति मिनट का शुल्क लगेगा। इस पैक की वैधता एक साल है। इसके अलावा, कम हुई कीमत एसटीडी और लोकल कॉल पर भी लागू होती है। गौर करने वाली बात है कि नया पैक सिर्फ दिल्ली सर्किल के सब्सक्राइबर के लिए है।
एयरसेल के उत्तर भारत क्षेत्र के प्रमुख डॉक्टर हरीश शर्मा ने एक बयान में कहा, ''20 पैसा प्रति मिनट वाले टैरिफ़ लॉन्च के साथ हमें विश्वास है कि हमारे मौज़ूदा ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता और मज़बूत होगा, बल्कि नए टेलीकॉम यूज़र एयरसेल को अपनी टेलीकॉम प्रोवाइडर के रूप में भी चुनेंगे।''
इससे पहले, एयरसेल ने अनलिमिटेड कॉल और हर हफ्ते 1 जीबी डेटा के साथ 88 रुपये और 199 रुपये वाले टैरिफ लॉन्च किए थे। इन दोनों टैरिफ़ की वैधता 28 दिन है। इस तरह के टैरिफ़ के साथ ही गुरुग्राम की कंपनी एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो और वोडाफोन जैसी कंपनियों को
चुनौती देने की कोशिश कर रही है। अभी रिलायंस जियो
309 रुपये में 49 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर कर रही है जबकि
349 रुपये में 28 दिन के लिए एयरटेल भी यही ऑफर दे रही है।