16GB रैम, 9200mAh बैटरी के साथ Xiaomi Pad 8 Pro टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

टैबलेट में 9200mAh की बैटरी है जिसके साथ में 67W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

16GB रैम, 9200mAh बैटरी के साथ Xiaomi Pad 8 Pro टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Pad 8 सीरीज के टैबलेट्स में 11.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

ख़ास बातें
  • टैबलेट्स में 11.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
  • Xiaomi Pad 8 में सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस प्रो मॉडल जैसे हैं।
  • Xiaomi Pad 8 टैबलेट Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस होकर आता है।
विज्ञापन

Xiaomi Pad 8, Xiaomi Pad 8 Pro टैबलेट्स को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट्स Xiaomi Pad 7 सीरीज की सक्सेसर सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं। टैबलेट्स में 11.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं और 32.K रिजॉल्यूशन से लैस हैं। इनमें हाईपर ओएस 3 का सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड 16 पर रन करते हैं। प्रोसेसर के तौर स्नैपड्रैगन 8एस जेन4 इनमें लगाया गया है। टैबलेट में 9200mAh की बैटरी है जिसके साथ में 67W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स

Xiaomi Pad 8, Xiaomi Pad 8 Pro Price

Xiaomi Pad 8 Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) से शुरू होती है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 (लगभग 38,000 रुपये) है। टैबलेट का 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,399 (लगभग 42,700 रुपये) में आता है। जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,699 (लगभग 46,000 रुपये) में पेश किया गया है और अंत में 16GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,899 (लगभग 48,000 रुपये) में उतारा गया है। 

Xiaomi Pad 8 Pro का एक खास एडिशन Soft Light के रूप में आता है जिसकी कीमत 12 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज के लिए CNY 3,599 (लगभग Rs. 44,600) है। टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी के साथ CNY 4,099 (लगभग 51,600 रुपये) में आता है। 

Xiaomi Pad 8 का 8GB + 128GB वेरिएंट CNY 2,199 (लगभग 27,500 रुपये) से शुरू होता है। 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 27,700 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 30,600 रुपये) है।

Xiaomi Pad 8 Pro Specifications

Xiaomi Pad 8 Pro टैबलेट HyperOS 3 पर रन करता है। इसमें 11.2 इंच 3.2K (2,136x3,200 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। स्क्रीन में 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है और लो ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन यहां मिल जाता है। प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Pad 8 Pro टैबलेट में Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है जिसके साथ में 16 जीबी तक रैम, और 512 जीबी तक स्टोरेज मिल जाती है। 

कैमरा की बात करें तो यह टैबलेट 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा, और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। टैबलेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी दी गई है। इसमें क्वाड स्पीकर सपोर्ट है और साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। 

बैटरी की बात करें तो इसमें 9200mAh की बैटरी मिल जाती है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट के डाइमेंशन 251.22x173.42x5.75mm हैं और वजन 485g है। 

Xiaomi Pad 8 Specifications

Xiaomi Pad 8 में सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस प्रो मॉडल जैसे हैं। लेकिन Xiaomi Pad 8 टैबलेट Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस होकर आता है। इसमें 12 जीबी तक रैम है और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल जाती है। रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी 9200mAh की है और साथ में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 
 

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले11.20 इंच
ओएसएंड्रॉ़यड
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता9200 एमएएच
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले11.20 इंच
ओएसएंड्रॉ़यड
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता9200 एमएएच
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
  2. 9.78 लाख प्रकाशवर्ष दूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिले रोशनी के विशाल छल्ले!
  3. फोन से बाहर निकलेगा कैमरा, खुद खींचेगा फोटो! Honor ने पेश किया दुनिया का पहला रोबोट फोन, जानें
  4. 12,450mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor MagicPad 3 Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Wi-Fi 8 की टेस्टिंग हुई शुरू, कितनी तेज होगी इंटरनेट की स्पीड, जानें सबकुछ
  6. Honor Watch 5 Pro लॉन्च: इस घड़ी में कंपनी ने डाल दिया पूरा AI सिस्टम, ECG भी करती है! जानें कीमत
  7. Amazon ग्रेट इंडियन सेल में सोना, चांदी, डायमंड जूलरी 20% तक सस्ती! जानें डिटेल
  8. Chrome और Edge यूज करते हो तो यह खबर आपके लिए है, सरकार ने दिया हाई-रिस्क अलर्ट!
  9. Redmi K90 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है चिपसेट
  10. Dyson ने दिवाली से पहले नया एयर प्यूरीफायर Cool PC1-TP11 किया लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »