Xiaomi कथित तौर पर चीनी बाजार में फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 7 सीरीज पर काम कर रहा है। इस साल कंपनी ने चीनी बाजार में Xiaomi Pad 6,
Pad 6 Pro और Pad 6 Max पेश किए थे। Xiaomi Pad 6 ग्लोबल स्तर पर आया था, लेकिन Pad 6 Pro और Pad 6 Max सिर्फ चीनी बाजार में ही उपलब्ध हुए। हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीनी बाजार में 2024 में Pad 7 सीरीज टैबलेट लॉन्च होंगे, वहीं ग्लोबल मार्केट में सिर्फ स्टैंडर्ड मॉडल ही दस्तक देगा। अब एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि प्रो मॉडल चीन के बाहर भी जारी किया जाएगा।
Xiaomi Pad 7 Pro ग्लोबल स्तर पर होगा लॉन्च!
GSMChina की एक
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Pad 7 Pro के लिए इंटरनल HyperOS बिल्ड को पहली बार देखा गया है। HyperOS के ग्लोबल बिल्ड की मौजूदगी के आधार पर कहा जा रहा है कि Pad 7 Pro को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट में डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। अफवाहें हैं कि Xiaomi Pad 7 में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट होगा, जबकि Pad 7 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 SoC होगा। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Pad 7 Pro में एक एलसीडी पैनल दिया जाएगा जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 7 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। डिवाइस की बैटरी साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। साउंड सिस्टम की बात करें तो टैबलेट क्वाड स्पीकर से लैस होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS 14 पर काम करने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार,
Xiaomi अप्रैल 2024 में Xiaomi 14 Ultra की घोषणा के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। Pad 7 और Pad 7 Pro टैबलेट के एक ही इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है।