Vivo ने चीनी बाजार में अपना नया टैबलेट Vivo Pad5e लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Vivo China
Vivo Pad5e में 8 मेगापिक्सल कैमरा है।
Vivo ने चीनी बाजार में अपना नया टैबलेट Vivo Pad5e लॉन्च कर दिया है। Vivo के इस टैबलेट में 12.05 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह टैबलेट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टैबलेट में 10000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यहां हम आपको Vivo Pad5e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Vivo Pad5e के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 yuan (लगभग 24,905 रुपये), 8GB/256GBस्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 yuan (लगभग 28,645 रुपये), 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 yuan (लगभग 32,380 रुपये) और 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 yuan (लगभग 37,365 रुपये) है। वहीं 8GB/128GB सॉफ्ट लाइट एडिशन की कीमत 2199 yuan (लगभग 27,400 रुपये) और 8GB/256GB सॉफ्ट लाइट एडिशन की कीमत 2499 yuan (लगभग 31,135 रुपये) है। यह टैबलेट ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
Vivo Pad5e में 12.05 इंच की 2.8K LCD 16.10 डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1968 पिक्सल, 144Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। इस टैबलेट में 3.3GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 4nm मोबाइल प्रोसेसर के साथ Adreno 750 GPU दिया गया है। इस टैबलेट में 8GB/12GB/16GB LPDDR5X RAM और 128GB UFS 3.1/256GB/512GB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad5e के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी/वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। इस टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की लंबाई 266.43 मिमी, चौड़ाई 192 मिमी, मोटाई 6.62 मिमी (स्टैंडर्ड वर्जन)/6.69 मिमी (सॉफ्ट लाइट वर्जन) और वजन 584 ग्राम (स्टैंडर्ड वर्जन) 591 ग्राम (सॉफ्ट लाइट वर्जन) है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन