• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Ulefone ने Tab A9 Pro और Tab A9 Pro Kids ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। बजट-फ्रेंडली इन टैबलेट्स में 90Hz डिस्प्ले, 5040mAh बैटरी और किड्स-फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं।

Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Photo Credit: Ulefone

Ulefone Tab A9 Pro और Kids एडिशन लॉन्च, कीमत $99.99 से शुरू

ख़ास बातें
  • Ulefone ने लॉन्च किए दो नए टैबलेट्स, कीमत $99.99 से शुरू
  • 8.68-इंच 90Hz डिस्प्ले, TÜV Eye-Comfort सर्टिफिकेशन शामिल
  • Kids एडिशन में प्रोटेक्टिव केस, स्टाइलस और पैरेंटल कंट्रोल्स
विज्ञापन

Ulefone ने अपने नए टैबलेट्स Tab A9 Pro और Tab A9 Pro Kids को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। इन टैबलेट्स में 8.68-इंच का डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Helio G91 प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी 5040mAh की है, जो कंपनी के मुताबिक 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 26 घंटे का 4G LTE टॉक टाइम देती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP मेन और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। Kids वेरिएंट खास बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें चाइल्ड-फ्रेंडली मोड शामिल है और साथ ही Brilliant EVA टैबलेट केस भी मिलता है।

कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Tab A9 Pro और Tab A9 Pro Kids दोनों मॉडल्स को कंपनी ने अफोर्डेबल सेगमेंट में रखा है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 99.99 डॉलर है जबकि Kids वेरिएंट 109.99 डॉलर में मिलेगा। दोनों टैबलेट्स को AliExpress, Ulefone के ऑफिशियल स्टोर और ग्लोबल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। किड्स एडिशन में बच्चों के लिए खास डिजाइन और प्रोटेक्शन केस भी शामिल है।

अब बात करें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तो दोनों Ulefone टैबलेट्स में 8.68-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें TÜV Eye-Comfort सर्टिफिकेशन दिया गया है जो ब्लू लाइट एमिशन को कम करता है। कंपनी के मुताबिक, यह लंबे समय तक पढ़ाई, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के दौरान आंखों पर स्ट्रेन कम करता है। इसका हल्का और पोर्टेबल डिजाइन इसे कैरी करने में आसान बनाता है।

परफॉर्मेंस के लिए Ulefone ने इसमें MediaTek Helio G91 प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी है। यह सेटअप मल्टीटास्किंग, ऑनलाइन क्लासेस, एंटरटेनमेंट और कैजुअल गेमिंग के लिए उपयुक्त है। बैटरी 5040mAh की है, जो कंपनी के मुताबिक 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 26 घंटे का 4G LTE टॉक टाइम देती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP मेन और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं, ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। 

Tab A9 Pro Kids वेरिएंट में सभी स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन इसमें बच्चों के लिए कलरफुल EVA प्रोटेक्टिव केस, कैपेसिटिव स्टाइलस और प्री-इंस्टॉल्ड किड्स-फ्रेंडली ऐप्स मिलते हैं। इसमें पैरेंटल कंट्रोल्स और सुरक्षित डिजिटल एनवायरनमेंट भी दिया गया है, ताकि बच्चे कंटेंट का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकें।

Ulefone Tab A9 Pro और Tab A9 Pro Kids कब लॉन्च हुए?

दोनों टैबलेट्स 15 सितंबर 2025 को ग्लोबली लॉन्च किए गए।

इनकी शुरुआती कीमत कितनी है?

Tab A9 Pro $99.99 और Tab A9 Pro Kids $109.99 में उपलब्ध है।

इन टैबलेट्स का डिस्प्ले कैसा है?

8.68-इंच स्क्रीन मिलती है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और TÜV Eye-Comfort सर्टिफिकेशन दिया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए कौन-सा प्रोसेसर है?

दोनों टैबलेट्स MediaTek Helio G91 प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं।

बैटरी बैकअप कितना है?

5040mAh बैटरी दी गई है जो 300 घंटे स्टैंडबाय और 26 घंटे LTE टॉक टाइम देती है।

कैमरा सेटअप क्या है?

12MP मेन और 13MP अल्ट्रा-वाइड डुअल कैमरा बैक में मिलता है।

Kids एडिशन में क्या खास है?

इसमें EVA प्रोटेक्टिव केस, स्टाइलस, किड्स-फ्रेंडली ऐप्स और पैरेंटल कंट्रोल्स शामिल हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  2. WhatsApp कर रहा स्टेटस अपडेट के नए फीचर पर काम, टेस्टिंग शुरू, जानें क्या होगा बदलाव
  3. AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?
  4. OnePlus 15s में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जल्द लॉन्च की तैयारी
  5. HMD Touch 4G भारत में लॉन्च, फीचर फोन स्मार्टफोन के बीच बनेगा ब्रिज, जानें फीचर्स
  6. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  7. BSNL की धमाकेदार वापसी! Airtel और Vi को पीछे छोड़ जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, जानें Jio का हाल
  8. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. CCTV कैमरा हो सकता है मिनटों में हैक, ये छोटी से चूक गलत हाथों में भेज देगी आपकी निजी वीडियो
  10. कंपनियों का सीक्रेट राइटर निकला AI: 4 में से 1 प्रेस रिलीज अब इंसान नहीं, मशीन लिख रही है!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »