Teclast ने अपना एक और टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने M50 Plus टैबलेट को लॉन्च किया है जो कि इसका लेटेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट है। इसके पहले कंपनी इस सीरीज में M50, M50 Pro, और M50 Mini को लॉन्च कर चुकी है। नए लैपटॉप में 10.1 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 7000mAh बैटरी से लैस है। 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट इसमें दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
Teclast M50 Plus Price
Teclast M50 Plus टैबलेट को कंपनी ने चीन की मार्केट में पेश किया है। इस टैबलेट की कीमत 629 युआन यानी लगभग 7,500 रुपये है। इसे कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Teclast M50 Plus Specifications
Teclast M50 Plus में 10.1 इंच का लैमिनेटेड IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1920X1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। टैबलेट में ब्लू लाइट एक्सपोजर से बचाने के लिए TÜV Rheinland सर्टिफाइड आई प्रोटेक्शन फीचर भी दिया गया है। इसमें 350 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए टैबलेट में MediaTek Helio G85 चिपसेट लगा है जिसके साथ में Mali-G52 MC2 GPU की पेअरिंग की गई है।
यह टैबलेट 6GB रैम से लैस है जिसे वर्चुअल तौर पर 10GB और बढ़ाया जा सकता है। यह 16GB तक रैम सपोर्ट कर लेता है। स्टोरेज के लिए इसमें 128GB की EMMC इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें कई उपयोगी फीचर्स जैसे पैरेलल व्यू, नेविगेशन के लिए एन्हांस्ड टास्कबार दिया गया है। इसमें एडवांस पैरेंटल कंट्रोल फीचर भी मिल जाता है।
कैमरा की बात करें तो टैबलेट में रियर साइड में 13MP का कैमरा है। यह फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। डिवाइस में कंपनी ने 7000mAh की बैटरी दी है। यह चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स में 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल मोड 4G, WiFi 5GHz, Bluetooth 5.0 और मल्टीपल सेंसर्स का सपोर्ट मौजूद है।