Samsung Galaxy Tab S6 Lite, सैमसंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लेटेस्ट टैबलेट है। कंपनी ने इस टैबलेट को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी टैब एस6 लाइट तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज मॉडल में आता है। इसके साथ एक एस पेन भी आया है। इसके अलावा इस टैब में सिंगल रियर कैमरा और 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है। नाम से ही साफ है कि यह नया टैबलेट Galaxy Tab S6 का लाइट वर्ज़न है, जो कि 10.5 इंच डिस्प्ले के साथ आया था।
Samsung ने फिलहाल अपने
Samsung Galaxy Tab S6 Lite की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, सैमसंग इंडोनेशिया की
लिस्टिंग से यह ज़रूर साफ है कि टैबलेट 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इस डिवाइस को अंगोरा ब्लू, शिफॉन पिंक और ऑक्सफॉर्ड ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी ने इस टैबलेट की रिलीज़ तारीख की जानकारी नहीं दी है। यह भी साफ नहीं है कि गैलेक्सी टैब एस6 लाइट को भारतीय बाजार में लाया जाएगा या नहीं। हालांकि, अगर यह टैबलेट ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होता है तो इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने
Samsung Galaxy Tab S6 के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए थे।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 44,800 रुपये थी।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite specifications
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट में 10.4 इंच के WUXGA (1,200x2,000 पिक्सल्स) टीएफटी डिस्प्ले के साथ अज्ञात ऑक्टा-कोर चिपसेट और 4 जीबी रैम दिया गया है। यह नया लाइट टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करता है।
इसके फ्रंट पैनल पर गैलेक्सी टैब एस6 की तरह ही पतले बेज़ल हैं और होल-पंच डिज़ाइन है, जहां 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पिछले हिस्से पर एक मात्र कैमरा है। यह सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।
इसके अलावा 'लाइट' वर्ज़न में आपको 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। आपको 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0 और जीपीएस सपोर्ट मौजूद है।
इस टैबलेट की बैटरी 7,040 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि यह 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। 244.5x154.3x7.0 मिलीमीटर डाइमेंशन के साथ इस टैबलेट का भार 467 ग्राम है।