Poco Pad आखिरकार लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह पहला टैबलेट है। Poco Pad के साथ अब पोको उन ब्रैंड्स में शामिल हो गई है जो टैबलेट भी बनाती है। पहला टैबलेट है तो इससे उम्मीदें भी काफी बढ़ जाती हैं कि कंपनी आखिर क्या खास पेश करेगी अपने पहले टैबलेट में। Poco Pad में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 2.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है। पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है। टैब में 10,000mAh की बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग भी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स।
Poco Pad price
Poco Pad को कंपनी ने ग्लोबल प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया है। टैबलेट की कीमत 300 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) है। ब्रैंड ने इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी का सिंगल वेरिएंट ही उतारा है। इसके साथ में पोको कीबोर्ड, और पोको स्मार्ट पेन भी लॉन्च हुए हैं। जिनकी कीमत क्रमश: 80 डॉलर (लगभग 6,600 रुपये) और 60 डॉलर (लगभग 5000 रुपये) है। इसे
Poco Official Website पर लिस्ट किया गया है। टैबलेट को ग्रे और ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है।
Poco Pad Specifications
Poco Pad में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 2.5K रिजॉल्यूशन है। पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है और DC डिमिंग का सपोर्ट भी है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। साउंड के लिए इसमें क्वाड स्पीकर हैं। साथ में Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट भी है। यह मेटल बॉडी में आता है और मोटाई 7.52mm की है। डिवाइस का वजन 571 ग्राम है।
Poco Pad टैब में 10,000mAh की बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग भी है। यह 16 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। कंपनी का दावा है यह 15 मिनट के चार्ज में ही 26 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस टैबलेट में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है। स्टोरेज को माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Xiaomi के HyperOS पर रन करता है। इसमें स्क्रीन कास्टिंग फीचर भी दिया गया है। सिंगल टैप में फोन को भी इससे कनेक्ट किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।