चीनी ब्रैंड वनप्लस (OnePlus) जल्द भारत में अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए टैबलेट के लॉन्च की जानकारी दी है। टैबलेट की उपलब्धता भी एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लैंडिंग पेज के जरिए लीक हो गई है। हालांकि अभी तक इस कथित टैबलेट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कहा जाता है कि इस डिवाइस को पहले नए वनप्लस ईयरबड्स और कथित वनप्लस 12 और वनप्लस 12R स्मार्टफोन्स के साथ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना थी। अब यह टैबलेट जल्द आ सकता है।
वनप्लस ने भारत में एक नए टैबलेट के लॉन्च का टीजर रिलीज किया है। इसमें एक चौड़ी स्क्रीन और रियर कैमरे वाली डिवाइस को दर्शाया गया है। पोस्ट में लिखा है, "ऑल प्ले, ऑल डे"। कैप्शन से पता चलता है कि अपकमिंग टैबलेट जिसे वनप्लस पैड गो (
OnePlus Pad Go) कहा जा रहा है, पूरे दिन की बैटरी लाइफ के साथ आ सकता है।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक लैंडिंग पेज के जरिए इस टैबलेट की उपलब्धता की भी पुष्टि की गई है। कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म दोनों ने अभी तक इस कथित डिवाइस के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
पहले यह अनुमान लगाया गया था कि OnePlus Pad Go अगले साल की शुरुआत में नए वनप्लस ईयरबड्स और कथित वनप्लस 12 और 12R स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होगा। अब कहा जा रहा है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट को मॉडल नंबर ओपीडी2304 और ओपीडी2305 के साथ बीआईएस वेबसाइट पर भी देखा गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वाई-फाई के साथ-साथ सेल्युलर वेरिएंट के साथ आएगा।
इस साल की शुरुआत में वनप्लस ने अपने क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में पहला एंड्रॉयड टैबलेट OnePlus Pad अनवील किया था। OnePlus Pad Go को OnePlus Pad के सस्ते ऑप्शन के रूप में लाया जा सकता है।