OnePlus Pad को फरवरी में लॉन्च किया गया था। उस समय कंपनी ने डिवाइस की उपलब्धता के साथ-साथ इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी थी। अब, ब्रांड ने अमेरिका, यूके और यूरोप में टैबलेट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कीमत की जानकारी अभी भी पर्दे के पीछे रखी गई है। कंपनी
OnePlus Pad को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कुछ अर्ली बर्ड ऑफर्स की पेशकश भी कर रही है, जिनकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।
OnePlus Pad की प्री-बुकिंग
अमेरिका,
यूके और यूरोप में शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अभी भी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन प्री-बुकिंग पर कई ऑफर्स की पेशकश कर रही है। OnePlus Pad को अमेरिका, यूरोप और यूके में क्रमश: 99 डॉलर, 99 यूरो और 99 पाउंड में प्री-बुक किया जा सकता है। बुक करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में एक मैग्नेटिक कीबोर्ड या स्टाइलो मिलेगा। मार्केट के आधार पर ग्राहक कीबोर्ड या स्टाइलो में से एक को चुन सकते हैं। इसके अलावा, यूरोपीय ग्राहक 25 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच टैबलेट खरीदने पर 39 यूरो कीमत का SuperVOOC 80W अडेप्टर मुफ्त हासिल कर सकते हैं। प्री-ऑर्डर 25 अप्रैल तक लाइव रहेंगे।
OnePlus के अनुसार, 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे (CEST) पर टैबलेट की कीमत का खुलासा किया जाएगा। वहीं, टैबलेट का शिपमेंट 8 मई से शुरू होगा।
वनप्लस का पहला Android टैबलेट, OnePlus Pad में 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2800x2000 रिजॉल्यूशन (296 ppi), और 500nits ब्राइटनेस से लैस 11.61-इंच का डिस्प्ले मिलता है। टैब में 7:5 स्क्रीन रेशियो और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास है, यह 6.54mm पतला है और इसका वजन 552 ग्राम है।
यह Android 13 पर चलाता है और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट पर काम करता है। टैबलेट में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस भी है। इसमें क्वाड-स्पीकर सेटअप मिलता है।
वनप्लस पैड में स्मार्टफोन के साथ 5G सेल्युलर शेयरिंग की सुविधा है। टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 9,510mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है। इसके रिटेल बॉक्स में मैचिंग मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस मिलता है।
वनप्लस का पहला Android टैबलेट, OnePlus Pad में 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2800x2000 रिजॉल्यूशन (296 ppi), और 500nits ब्राइटनेस से लैस 11.61-इंच का डिस्प्ले मिलता है। टैब में 7:5 स्क्रीन रेशियो और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास है, यह 6.54mm पतला है और इसका वजन 552 ग्राम है।
यह Android 13 पर चलाता है और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट पर काम करता है। टैबलेट में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस भी है। इसमें क्वाड-स्पीकर सेटअप मिलता है।
वनप्लस पैड में स्मार्टफोन के साथ 5G सेल्युलर शेयरिंग की सुविधा है। टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 9,510mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है। इसके रिटेल बॉक्स में मैचिंग मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस मिलता है।