आईबॉल स्लाइड को-मैट टैबलेट अब बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाल ही में इस टैबलेट को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। अब यह एक ऑनलाइन शॉपिंग
वेबसाइट पर इस टैबलेट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन रिटेलर द्वारा की गई लिस्टिंग में आईबॉल स्लाइड को-मेट की कीमत 8,499 रुपये बताई गई है।
याद दिला दें, इस टैबलेट को पिछले हफ्ते ही कंपनी का वेबसाइट पर
लिस्ट किया गया था। आईबॉल स्लाइड को-मेट टैबलेट में (1280x800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 8 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 188.68 पीपीआई है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर एआरएम कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर है। 1 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली 400 एमपी जीपीयू है। टैबलेट में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसमें से यूजर को फाइल स्टोरेज और ऐप डाउनलोड के लिए 3.64 जीबी ही मिलेगी। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
आईबॉल स्लाइड को-मेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह टैबलेट 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.0 और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी सपोर्ट के साथ) जैसे फीचर सपोर्ट करता है। टैबलेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने हाल ही में
आईबॉल स्लाइड स्नैप 4जी2 टैबलेट को बारत में 7,499 रुपये में
लॉन्च किया था। इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसका सिम कार्ड के जरिए 4जी एलटीई को सपोर्ट करना है।