स्लाइड ब्रिलांते वॉयस कॉलिंग
टैबलेट लॉन्च करने के एक हफ्ते के अंदर ही आईबॉल ने अब स्लाइड 6351-क्यू400आई टैबलेट पेश किया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किए गए इस डिवाइस की कीमत 5,499 रुपये है। हालांकि, इस टैबलेट को ईबे इंडिया की वेबसाइट से
डिस्काउंट रेट पर 3,661 रुपये में ही खरीदा जा सकता है।
आईबॉल स्लाइड 6351-क्यू400आई टैबलेट एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें 7 इंच का एचडी (600x1024 पिक्सल) डिस्प्ले है। टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ के एआरएल कॉरटेक्स ए7 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। आईबॉल स्लाइड 6351-क्यू400आई में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीडियो चैट के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया है। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 8 जीबी की स्टोरेज में से यूज़र 6 जीबी का इस्तेमाल कर पाएंगे। आईबॉल स्लाइड 6351-क्यू400आई में ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। अफसोस की बात यह है कि डिवाइस में वॉयस कॉलर फ़ीचर नहीं है और यह 3जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट नहीं करता। इसमें 2500एमएएच की बैटरी है।
रिसर्च कंपनी आईडीसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आईबॉल 2015 कीदूसरी तिमाही में शानदार वापसी की है। वह एक बार फिर टैबलेट बेचने में
शीर्ष की कंपनी बन गई है। इस तिमाही में भारतीय टैबलेट मार्केट में 23 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: