डेटाविंड ने भारत में अपना डेटाविंड 7एससी (डेटाविंड पीसी 7एससी) बजट टैबलेट पेश किया है। इस टैबलेट की कीमत 2,999 रुपये है और इसके साथ ऊबीसर्फर पर एक साल के लिए मुफ्त इंटरनेट ब्राउज़िंग दी जा रही है। कंपनी ने मुफ्त इंटरनेट के लिए आरकॉम और टेलीनॉर के साथ समझौता किया है।
डेटाविंड 7एससी टैबलेट भारत में ऑनलाइन साइट स्नैपडील के अलावा डेन स्नैपडील टीवी शॉप के जरिए भी उपलब्ध होगा। टैबलेट में कंपनी के वेब डिलिवरी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया गया है जिसके बारे में जीपीआएस/ एज पर आधारित नेटवर्क पर सबसे तेज मोबाइल वेब एक्सपीरियंस देने का दावा किया गया है। यह तकनीक 10 से 30 गुना कम बैंडविथ इस्तेमाल करती है। कंपनी ने हालांकि स्पष्ट किया है कि मुफ्त इंटरनेट में ऑडियो/ वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं हैं। इनके लिए यूज़र को अलग से इंटरनेट डेटा प्लान लेना होगा।
डेटाविंड 7एससी एक डुअल सिम डिवाइस है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलेगा। इसमें 7 इंच का डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ सिंगल कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम मौजूद होगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
डेटाविंड 7एससी 2जी कॉलिंग फ़ीचर से लैस है और डॉन्गल की मदद से 3जी कनेक्टिविटी भी दे सकता है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, यूएसबी 2.0 और ब्लूटूथ शामिल हैं। 2400 एमएएच की बैटरी वाले इस टैबलेट में रियर कैमरा तो है, लेकिन फ्रंट कैमरा नहीं। यह ब्लैक कलर वेरिएंट में
स्नैपडील पर उपलब्ध है।
साफ कर दें कि मुफ्त इंटरनेट ब्राउजिंग आरकॉम और टेलीनॉर के प्रीपेड जीएसएम सिम कार्ड के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने जून महीने में अपने मुफ्त इंटरनेट प्रोग्राम को सभी डिवाइस पर लागू करने का फैसला किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: